स्पीकर को चैलेंज करते हैं, सदन नियम से चलता है... जब राहुल गांधी पर जमकर बरसे किरेन रिजिजू

राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए संसदीय कार्यमंत्री किरने रिजिजू अपनी सीट से खड़े हो गए. उन्होंने कहा, "जो परिस्थिति बनी है, उसपर बोलने के लिए मैं खड़ा हुआ. मैंने व्यवस्था के तहत बोल रहा हूं. इसके लिए मैंने स्पीकर से परमिशन ली है."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए संसदीय कार्यमंत्री किरने रिजिजू अपनी सीट से खड़े हो गए.
नई दिल्ली:

संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) का सोमवार को छठा दिन है. आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बजट 2024 (Budget 2024) को लेकर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने अग्निवीर, पेपर लीक, किसान और मिडिल क्लास को लेकर केंद्र सरकार पर कई वार किए. राहुल गांधी ने कहा- "बजट में मिडिल क्लास की पीठ पर छुरा घोंपा गया है." राहुल गांधी के बयान पर संसद में खूब हंगामा हुआ. इस मुद्दे पर संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने आपत्ति जताई. रिजिजू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को नियमों की जानकारी नहीं है. रिजिजू ने कहा, "राहुल गांधी ने सदन की गरिमा गिराई है."

राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए संसदीय कार्यमंत्री किरने रिजिजू अपनी सीट से खड़े हो गए. उन्होंने कहा, "जो परिस्थिति बनी है, उसपर बोलने के लिए मैं खड़ा हुआ. मैंने व्यवस्था के तहत बोल रहा हूं. इसके लिए मैंने स्पीकर से परमिशन ली है."

राहुल गांधी ने मुलाकात के एक दिन बाद सुल्तानपुर के मोची रामचैत को भेजी सिलाई मशीन

रिजिजू ने राहुल गांधी से कहा, "आपने यील्ड नहीं किया, तभी मुझे लगा कि कहना चाहिए. आपने पीएम को बोलने नहीं दिया. संसदीय कार्यमंत्री ने कहा, "10 सेकेंड मांगा कि हम यील्ड मांगते हैं. मैं नियम के तहत बोल रहा हूं. इतना तो कर्टसी (औपचारिकता) रखनी होती है राहुल जी."

Advertisement
Advertisement

राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा "सरकार ने बजट में युवाओं के लिए क्या किया. एक युवा को रोजगार नहीं मिल सकता. ये जो इंटर्नशिप प्रोग्राम है, वह मजाक है. क्योंकि आपने कहा कि इंटर्नशिप केवल देश की टॉप 500 कंपनियों में ही होगा."

Advertisement

"सुरक्षित जीवन हर नागरिक का अधिकार" : दिल्ली कोचिंग हादसे पर राहुल गांधी

चक्रव्यूह में फंसे युवा
लोकसभा में बजट पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, "देश की जनता को BJP ने एक चक्रव्यूह में फंसाया है. चक्रव्यूह का एक और रूप होता है पद्मव्यूह जो लोटसव्यू में होता है. इस चक्रव्यूह को 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "हिंदुस्तान के युवाओं, किसानों, माताओं-बहनों, स्माल और मीडियम बिजनेस के साथ किया जा रहा है, इन सभी को चक्रव्‍यूह में फंसाया जा रहा है." 

Advertisement

पेपर लीक पर कुछ नहीं कहा
राहुल गांधी ने पेपर लीक मामले पर भी केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्‍होंने कहा, "बजट में वित्त मंत्री ने ‘पेपर लीक' पर एक भी शब्द नहीं बोला, शिक्षा पर 20 साल में सबसे कम बजट दिया गया है. बजट में सरकार ने मिडिल क्लास के साथ धोखा किया है, अब मिडिल क्लास सरकार का साथ छोड़कर ‘इंडिया' गठबंधन के साथ आ रहा है." 


क्‍या है वो 'चक्रव्‍यूह' और कैसे उसे जातिगत जनगणना से भेदेंगे राहुल गांधी, समझिए पूरी रणनीति

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Why did Amit Shah leave all the rallies in Maharashtra and leave for Delhi?