"I.N.D.I.A. को भी NDA का सहारा लेना पड़ा, 'घमंडिया' गठबंधन में सब दूल्हा बनना चाहते हैं..." : विपक्ष पर बरसे PM

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के दलों को लेकर भी पीएम मोदी ने तंज कसे. पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडिया गठबंधन नहीं है. घमंडिया गठबंधन है. इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है. सबको प्रधानमंत्री बनना है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

लोकसभा में पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण के दौरान विपक्ष पर कसे तंज.

नई दिल्ली:

लोकसभा में विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर विपक्ष पर कड़े प्रहार किए. विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के दलों को लेकर भी पीएम मोदी ने तंज कसे. PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस की मुसीबत ऐसी है कि खुद को जिंदा रखने के लिए इनको NDA का ही सहारा लेना पड़ा. लेकिन आदत के मुताबिक घमंड का जो I है वह इनको छोड़ता नहीं है, इनके NDA के साथ दो I जोड़ दिए. पहला I 26 दलों का घमंड, दूसरा I एक परिवार का घमंड. NDA भी चुरा लिया, खुद बचने के लिए और इंडिया के भी टुकड़े (I.N.D.I.A.) कर दिए. 

पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडिया गठबंधन नहीं है. घमंडिया गठबंधन है. इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है. सबको प्रधानमंत्री बनना है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस को देश के संस्कार की समझ नहीं बची है. पीढ़ी दर पीढ़ी ये लोग लाल-हरी मिर्च में फर्क नहीं कर पाए. जिनको सिर्फ नाम का सहारा है उनके लिए कहा गया है कि दूर युद्ध से भागते, नाम रखा रणधीर, भाग्य चंद की आज तक सोई है तकदीर.

सहयोगी दलों पर भी निशाना
इस बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस के सहयोगी दलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "मैं विपक्ष के साथियों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं. आपने अभी बेंगलुरु में करीब दो दशक पुराने UPA का क्रियाक्रम, अंतिम संस्कार किया है. लेकिन साथ में जश्न भी मना रहे थे. यह खंडहर पर नया प्लास्टर लगाने जैसा था. दशकों पुरानी खटारा गाड़ी को इलेक्ट्रिक व्हीकल दिखाने की कोशिश हुई."

Advertisement

TMC और CPM पर ली चुटकी
पीएम मोदी ने कहा, "बंगाल में आप TMC और कम्युनिस्ट पार्टी के खिलाफ हैं. दिल्ली में साथ हो गए. केरल के वायनाड में जिन लोगों ने कांग्रेस के दफ्तर में तोड़फोड़ की, उसके साथ दिल्ली में इन्होंने हाथ मिला लिया. बाहर से लेबल तो बदल लेंगे लेकिन पुराने पापों का क्या होगा. आप जनता से ये पाप नहीं छिपा सकते. अभी हालात ऐसे हैं तो हाथों में हाथ हैं, जहां हालात बदले तो छुरियां निकल जाएंगी."

Advertisement

बता दें कि कांग्रेस समेत 26 दलों ने 2024 के चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन बनाया है. बिहार के पटना में 23 जून को इसकी पहली बैठक हुई थी. 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में दूसरी बैठक हुई. इसमें गठबंधन का नाम INDIA रखा गया. गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में प्रस्तावित है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें:

"विपक्ष नो बॉल, नो बॉल कर रहा, हमारे इधर से सेंचुरी लगी" : PM मोदी के विपक्ष पर 10 बड़े वार

Advertisement

"अभी हालात ऐसे हैं, इसलिए हाथों में हाथ..." PM मोदी ने विपक्षी एकता को बताया 'घमंडिया' गठबंधन