विपक्षी सांसदों ने TMC के शांतनु सेन के निलंबन पर जताया ऐतराज, जयराम रमेश बोले-उन्‍हें पक्ष रखने का मौका दें

शांतुन सेन के निलंबन के मसले पर विपक्षी सांसद जयराम रमेश, तिरुची शिवा, आनंद शर्मा, सुखेंदु शेखर रॉय और वाइको ने शुक्रवार को राज्यसभा स्थगन के बाद चैयरमेन वेंकैया नायडू से मुलाकात की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जयराम रमेश ने कहा, निलंबित राज्‍यसभा सांसद शांतनु सेन को अपना पक्ष रखने का मौका मिले
नई दिल्ली:

तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन (Shantanu Sen) को अशोभनीय आचरण के कारण राज्यसभा के मौजूदा सत्र में शेष समय के लिए निलंबित किया कर दिया गया है. गौरतलब है कि गुरुवार को उच्‍च सदन में उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव पेगासस मामले पर स्टेटमेंट देने के लिए खडे हुए, इसी दौरान टीएमसी के सांसद शांतनु सेन ने मंत्री के हाथ से स्टेटमेंट का पेपर छीनकर फाड़कर उपसभापति की तरफ उछाल दिया था. इस पर बीजेपी सांसद भी आक्रामक अंदाज में आगे बढ़े थे और टकराव की स्थिति निर्मित हो गई थी. इसी मामले में शांतनु सेन को सस्‍पेंड करने का फैसला किया है. हालांकि विपक्षी सांसदों ने सेन के निलंबन पर ऐतराज जताया है.

मास्क खोलकर हंगामा करना, तख्तियां लहराना उचित नहीं : सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष की फटकार

विपक्षी सांसद जयराम रमेश, तिरुची शिवा, आनंद शर्मा, सुखेंदु शेखर रॉय और वाइको ने शुक्रवार को राज्यसभा स्थगन के बाद चैयरमेन वेंकैया नायडू से मुलाकात की. सुखेंदु शेखर ने कहा कि आज सदन के बिज़नस में जब उनके निलंबन का मोशन नही था तो कैसे लाया गया. उस पर केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा कि रूल 29(2) में यह प्रावधान है कि चैयरमेन की अनुमति से सरकार नया बिज़नस ला सकती है. जयराम रमेश ने चैयरमेन से मांग की कि शांतनु सेन को अपना पक्ष रखने का मौका मिलना चाहिए.

Pegasus case: सरकार ने कोर्ट की निगरानी में जांच की राहुल गांधी की मांग ठुकराई

सभापति एम वेंकैया नायडू ने शु्क्रवार को बताया था कि बताया कि एक दिन पहले के अशोभनीय आचरण के लिए तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन को राज्यसभा के मौजूदा सत्र में शेष समय के लिए निलंबित किया गया है. आज जब राज्‍यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो फिर हंगामा शुरू हो गया. इसके कारण उच्‍च सदन की कार्यवाही दोपहर 2:30 बजे तक स्‍थगित कर दी गई. इस दौरान राज्‍यसभा के डिप्‍टी चेयरमैन ने कहा, 'शांतनु सेन आपसे अनुरोध है कि आप सदन से बाहर चले जाएं आज सुबह राज्यसभा में एक मोशन पास करके आप को सस्पेंड कर दिया है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Sheikh Hasina की वापसी को लेकर Bangladesh Government ने भारत सरकार को भेजी चिट्ठी
Topics mentioned in this article