आज पेश नहीं होगा दिल्ली सर्विस बिल, संसद में हंगामे के बाद लोकसभा कल तक के लिए स्थगित

आज फिर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने मणिपुर मुद्दे पर हंगामा किया. पिछले 7 दिनों से दोनो सदनों की कार्यवाही ठप है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
दिल्ली ऑडनेंस बिल इस सप्ताह लोकसभा और राज्यसभा दोनों में सरकार के एजेंडे में शामिल हैं.
नई दिल्ली:

आज यानी सोमवार को संसद के मॉनसून सत्र का 8वां दिन है. आज के दिन फिर संसद में विपक्षी दलों ने मणिपुर मुद्दा मुख्य रूप से उठाया गया. दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हुई. जिसके बाद आज फिर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्षी दलों ने मणिपुर मुद्दे पर हंगामा किया. इस हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई. 

Updates...

- संसद में जारी हंगामे के बीच लोकसभा कल यानी मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. इस वजह से अब दिल्ली सर्विस बिल आज पेश नहीं होगा.

- लोकसभा में 2:30 बजे कार्यवाही शुरू हुई. इस दौरान सिनेमैटोग्राफ संशोधन विधेयक 2023 पारित कर दिया गया है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952 में संशोधन करने के लिए ये विधेयक पेश किया है.

- मणिपुर मुद्दे को लेकर हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 3:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

- 2 बजे फिर से लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई. लेकिन मणिपुर को लेकर जारी विपक्षी दलों के हंगामे के चलते एक बार फिर कार्यवाही को 2:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

-फिलहाल राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. लेकिन कार्यवाही फिर शुरू होते ही फिर तेज हंगामा भी शुरू हो गया है.

-इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई थी.

- इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, "राज्यसभा के सभापति ने मणिपुर की चर्चा के लिए अनुमति दे दी थी. हम विपक्ष से पिछले 10 दिनों से चर्चा करने का अनुरोध कर रहे हैं. जिस प्रकार विपक्षी दलों का व्यवहार रहा उससे हम चिंतित हैं. आज भी सदन के अंदर विपक्षी दलों से (चर्चा के लिए) अनुरोध किया है. विपक्ष की सोच में कुछ घोट है. हमने चर्चा आज 2 बजे करने के लिए कहा है. अधिकांश सदस्य आज चर्चा चाहते हैं."

-केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेरा सभी विपक्षी दलों के सांसदों से आग्रह है कृपया वे सदन के अंदर आएं और चर्चा में भाग लें. सरकार इन विषयों पर चर्चा करने के लिए पहले दिन से तैयार है.

संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हुआ. लेकिन पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा को लेकर लगातार हो रहे हंगामें की वजह से संसद की कार्यवाही प्रभावित हुई. पिछले 7 दिनों से दोनो सदनों की कार्यवाही ठप है.

आपको बता दें कि I.N.D.I.A के सांसद हिंसा प्रभावित राज्य की दो दिवसीय यात्रा के बाद रविवार को नई दिल्ली लौट आए हैं. जिसके बाद  I.N.D.I.A गठबंधन के 21-सदस्यीय सासदों ने संघर्षग्रस्त राज्य के दौरे के बाद पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति के बारे में  जानकारी देने के लिए सोमवार को संसद में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसद आज सुबह 9:30 बजे संसद भवन में I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं को जानकारी देंगे. वहीं, विपक्ष इस मुद्दे को लेकर संसद के अंदर केंद्र पर हमला बोलेगा. 

इसके अलावा दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र के अध्यादेश की जगह लेने वाला दिल्ली ऑडनेंस बिल इस सप्ताह लोकसभा और राज्यसभा दोनों में सरकार के एजेंडे में शामिल हैं.

संसदीय कार्य मंत्री ने प्रहलाद जोशी ने विपक्ष की बैठक पर कहा कि उनको सदन में आकर बात करनी चाहिए. यह संवेदन शील विषय है. सरकार बहस को तैयार है. उनसे विनती करते है कि वो आएं और चर्चा करें. जो देखकर आए हैं वह सदन में बोलें, सदन के अंदर चर्चा करें. उन्होंने कहा कि जहां तक दिल्ली ऑडनेंस बिल का मामला है, जो लिस्ट में है, वही आएगा. जब आएगा तो आपको बता दिया जाएगा.

विपक्षी मोर्चे ने बुधवार को लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस सौंपा था. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बाद में नियमों के तहत आवश्यक 50 से अधिक सांसदों की संख्या के बाद प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा कि इस पर चर्चा के लिए तारीख और समय सभी पक्षों से परामर्श के बाद तय किया जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025: अर्थशास्त्रियों के साथ PM Modi ने की बैठक | Union Budget | NDTV India