Parliament Budget Session: संसद के बजट सत्र का आज चौथा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण से जुड़े धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर डबल अटैक किया है. उन्होंने कहा कि देश के एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे. उनके मिस्टिर क्लिन कहने का फैशन हो गया था. उन्होंने एक समस्या को पहचाना. उन्होंने कहा था कि दिल्ली से एक रुपए निकलता है. तो गांवों में 15 पैसे पहुंचता है. उस समय तो पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक एक ही पार्टी का राज था. उस समय उन्होंने पब्लिक में कहा था ये. बहुत गजब की हाथ सफाई थी. देश ने हमे अवसर दिया. हमने समाधान खोजने की कोशिश की. हमारा मॉडल है बचत भी, विकास भी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी और पूर्व पीएम राजीव गांधी पर हमला बोला.
Parliament Session Highlight :
कार्टून का जिक्र कर पूर्व पीएम राजीव गांधी पर कसा तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक पीएम थे, जो लगातार 21वीं सदी की बात करते थे, उस वक्त आरके लक्ष्मण ने एक बेहद दिलचस्प कार्टून बनाया था. वो कार्टून उस वक्त तो मजेदार था, लेकिन बाद में सच हो गया. कार्टून काफी दिलचस्प था. इसमें पायलट के साथ एक हवाई जहाज दिखाया गया. अब, उन्होंने पायलट क्यों चुना, मुझे नहीं पता. वहां कुछ यात्री बैठे थे और हवाई जहाज एक ठेले पर रखा हुआ था, जिसे मजदूर धकेल रहे थे, जिस पर 21वीं सदी लिखा हुआ था. उस वक्त ये कार्टून एक मजाक जैसा लग रहा था, लेकिन आखिरकार ये सच साबित हुआ. वो कार्टून एक उदाहरण था कि कैसे प्रधानमंत्री की बातें 'हवा हवाई' और वास्तविकता से दूर थीं.
2047 तक भारत को विकसित बनाकर रहेंगे : PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि विकसित भारत बनने से कोई नहीं रोक सकता है. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं. ये हमारा तीसरा कार्यकाल है. विकसित भारत के लिए हम आने वाले कई बर्षों तक काम करते रहेंगे. हम भारत को 2047 तक विकसित बनाकर रहेंगे. हमारे लिए देश सबसे आगे हैं. विकसित भारत का सपना लेकर हम आगे चल रहा है.
सिंचाई परियोजनाएं पर PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि जो लोग संविधान की बातें करते हैं, उन्हें ज्यादा ज्ञान नहीं है, ये भी दुर्भाग्य की बात है. बहुत कम लोगों को मालूम होगा की हमारे देश में पानी की योजनाओं को लेकर बाबा साहेब अंबेडकर का विजन इतना स्पष्ट, व्यापक और समावेशी था, जो आज भी हमें प्रेरणा देता है. 10 से ज्यादा सिंचाई परियोजनाएं, जो दशकों से लटकी हुई थीं, हमने उन्हें पूरा किया ताकि किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे.
MSME सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं : PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि MSME सेक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. इस क्षेत्र में व्यापर रोजगार की संभावना है और इस क्षेत्र को बल दिया जा रहा है. स्किल डेवलपमेंट के जरिए युवाओं को तैयार किया जा रहा है. कोविड संकट कारण इस सेक्टर को विशेष बल दिया. बिना किसी गारंटी के लोन दिया और लाखों नौकरी पैदा हुई. पहले खिलौने भी विदेश में बनते थे. लेकिन अब खिलौने यहां से विदेश जा रहे हैं.
प्रदूषण को लेकर लोकसभा में क्या बोले PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि 10 सालों में दिल्ली का मेट्रो नेटवर्क डबल हुआ है. प्रदूषण को काम करने की दिशा में भी काम हो रहा है. 12 से अधिक इलेक्ट्रिक देश में चालू किया गया है. दिल्ली में इलेक्ट्रिक बस चलाया जा रहा है.
मखाना अब दुनिया में पहुंचने वाला है : PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि बिहार का मखाना अब दुनिया में पहुंचने वाला है. मोटा अनाज दुनिया के बजारों में शान बढ़ाएगा. हमारे देश तेजी से आगे बढ़ रहा है.
किसानों पर क्या बोले PM मोदी
सरकार किसानों के लिए काम कर रही है और कृषि क्षेत्र के लिए बज़ बढ़ाया गया है. किसानों को सस्ती खाद मिल रही है. खाद के लिए पिछले 10 सालों में 12 लाख करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं. हमने MSP भी बढ़या और पिछले की तृलना में 3 गुणा ज्यादा खरीदी की है. किसानो को लोन मिला है. पीएम फलस बीमा के तहह किसानों को 2 लाख करोड़ रूपए मिले है. सिंचाई के लिए कदम उठाए गए. सिंचाई के लिए खई योजाओं पर काम किया, नदियों को जोड़ने की योजना बाबा साहेब की थी. लेकिन हमारी सरकार ने इसपर काम किया है.
हमने रास्ता चुना है- संतुष्टिकरण : PM मोदी
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास है कि हर योजना का शत प्रतिशत लाभ हर लाभार्थी को मिले. लेकिन कुछ लोगों ने मॉडल ही ऐसा बनाया था कि कुछ ही लोगों को दो औरों को तड़पाओ और तुष्टिकरण की राजनीति करो. देश को विकसित बनाने के लिए तुष्टिकरण से मुक्ति पानी होगी. हमने रास्ता चुना है- संतुष्टिकरण का. हर समाज, हर वर्ग के लोगों को उनका हक मिलना चाहिए.
'राष्ट्रपति का अपमान क्यों' : PM मोदी
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि एक महिला राष्ट्रपति, एक गरीब परिवार की बेटी, उनका सम्मान नहीं कर सके, वो आपकी मर्जी, राष्ट्रपति का अपमान क्यों, क्या कारण है?
विदेश को PM मोदी ने दी किताब पढ़ने की सलाह
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के समय विदेश नीति की भी चर्चा हुई. विदेश की नीति को समझना है. हालांकि ये मैं शशि जी के लिए नहीं कर रहा है. उन्होंने विदेश नीति को लेकर विपक्ष के नेताओं को एक किताब पढ़ने की सलाह दी है. इस किताब में पंडित नेहरू और अमेरिका के जॉन एफ केनेडी के बीच हुई बातचीत की भी चर्चा है. विपक्ष के नेताओं को यह किताब पढ़ना चाहिए.
आयुष्मान योजना पर क्या बोले पीएम मोदी
PM मोदी ने कहा कि संविधान की भावना हैं, सबको बेहतर स्वास्थ्य मिले. आज कैंसर डे भी है. कुछ लोग चाहते हैं कि बुजुर्ग आरोग सेवा ना मिले. देस के 30 हजार अस्पताल आयुष्मान योजना से जुड़े हैं. लेकिन कुछ लोगों ने गरीबों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं लेने दिया. आयुष्मान योजना से कैंसर का इलाज हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार आयुष्मान योजना के दिशा बड़ा काम हुआ है. इस बजट में भी हमने कैंसर की दवाओं को सस्ता करने का फैसला किया है. आज कैंडर दे भी है. कैंसर की जांच में तेजी आ गई है. देश में 200 डे केयर सेंटर बनाने का काम किया गया है.
. 1 रूपए और 15 पैसे वाल खेल नहीं चलेगा : PM मोदी
PM मोदी मे कहा कि पिछले 10 साल में हर दिन एक नई यूनिवर्सिटी बनी है. IIT खुली है. हम हर योजना के पीछे काम कर रहे हैं. सभी लोगों को योजनाओं का लाभ मिले. इसके लिए हम काम कर रहे हैं. लोगों को उनका हम मिले. हम उसपप काम कर रहे हैं. 1 रूपए और 15 पैसे वाल खेल नहीं चलेगा.
हमारा ध्यान हमेशा हाशिए पर खड़े अंतिम व्यक्ति पर : PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भी एनडीए सरकार सत्ता में रही है, हमने दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ काम किया हैय दुर्भाग्य से, देश को तोड़ने के लिए विभाजनकारी भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है. मुझे नहीं पता कि उनकी हताशा और हताशा उन्हें कहां ले जाएगी. लेकिन एनडीए गठबंधन क्या सोचता है? हम क्या दिशा अपनाते हैं? हमारा ध्यान हमेशा हाशिए पर खड़े अंतिम व्यक्ति पर रहा है, जैसा कि महात्मा गांधी ने कल्पना की थी, इसलिए जब हम मंत्रालय बनाते हैं. तब भी हम उन लोगों को प्राथमिकता देते हैं.
बिना नाम लिए अखिलेश पर PM मोदी ने साधा निशाना
PM मोदी ने कहा कि जाति की बातें कुछ लोगों के लिए फैशन बन गया है. पिछले 30 साल से सदन में आने वाले ओबीसी समाज के सांसद दलों के भेदभाव से ऊपर उठकर एक होकर 30-35 साल से मांग कर रहे थे कि ओबीसी कमिशन के संवैधानिक दर्जा दिया झाए, जिन लोगों को आज जातिवाद में मलाई दिखती है, उनको उस समय यह बात याद नहीं है. यह हम हैं, जिन्होंने पिछड़ा वर्ग आयोग को यह दर्जा दिया.
हमने 370 की दीवार गिरा दी : PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि सात दशक तक जम्मू कश्मीर और लद्दाख को संविधान के अधिकारों से वंचित रखा गया. यह संविधान के साथ भी अन्याय था और जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों के साथ भी अन्याय था. हमने 370 की दीवार गिरा दी. अब जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों को बाकी देश के जैसे अधिकार मिल रहा है. जो लोग संविधान को जेब में लेकर जीते हैं, उनको पता नहीं है आपने मुस्लिम महिलाओं को कैसे मुश्किलों में जीने के लिए मजूबर कर दिया था. हमने तीन तलाक का खात्मा करके संविधान की भावना के मुताबिक मुस्लिम बेटियों को समानता का अधिकार दिया है.
'हम संविधान को जीना जानते हैं', लोकसभा में बोले पीएम मोदी
अर्बन नक्सल की भाषा खुलेआम बोल रहे हैं : PM मोदी
आजकल कुछ लोग अर्बन नक्सल की भाषा खुलेआम बोल रहे हैं. अर्बन नक्सल जिन बातों को बोलते हैं, इंडियन स्टेट के सामने मोर्चा लेना. ये अर्बन नक्सल की भाषा बोलने वाले न संविधान और न देश की एकता को समझ सकते हैं.
तीन तालक को खत्म करके मुस्लिम बेटियों न्याय दिलाया : PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि 60 सालों तक जम्मू-कश्मीर और लद्धाख के लोगों को संविधान से वंचित रखा. हमने धारा 370 को हटाया और आम लोगों की तरह भी यहां के लोगों को भी अब लाभ मिल रहा है. हमारा संविधान लोगों को अधिकार से वंचित करने का अधिकार नहीं देता है. हमने तीन तालक को खत्म करके मुस्लिम महिलाओं न्याय दिलाया.
2014 में विपक्ष नहीं था, लेकिन : PM मोदी
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में विपक्ष नहीं था. अनेक कानून ऐसे थे कि हमें पूरी स्वतंत्रता थी. लेकिन कमेटी में विपक्ष के नेताओं को भी शामिल किया. हमने चुनावी प्रकिया में भी विपक्ष के नेताओं को शामिल किया.
संविधान की भावना को जीना पड़ता है : PM मोदी
लोकसभा में मोदी ने कहा कि संविधान को मजबूती देने के लिए संविधान की भावना को जीना पड़ता है. हम वो लोग हैं जो संविधान को जीते हैं.
'इनकम टैक्स घटाकर मध्यम वर्ग की बचत बढ़ाई'
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में हमने इनकम टैक्स घटाकर मध्यम वर्ग की बचत बढ़ाई है. 2014 से पहले ऐसे 'बम' फेंके जाते थे, गोलियां चलाई जाती थीं कि लोगों की जिंदगी पर असर पड़ता था. हम धीरे-धीरे उन घावों को ठीक किया और आगे बढ़े. 2013-2014 में केवल 2 लाख रुपये की आय पर कर छूट थी. आज 12 लाख रुपये की आय पर आयकर छूट है. हमने घावों पर मरहम लगाया और आज हमने आवेदन किया है.अगर 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन जोड़ दें तो 1 अप्रैल के बाद देश में वेतनभोगी वर्ग को 12.75 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा.
AI पर लोकसभा में क्या बोले पीएम मोदी
हमारे पास डबल AI है, डबल ताकत है. एक AI आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और दूसरा AI एस्पिरेशनल इंडिया.
12 लाख इनकम पर टैक्स से मुक्ति : PM मोदी
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा क 2014 के पहले ऐसे बम गोले फेंके गए, बंदूक की ऐसी गोलियां चलाई गई कि देशवासियों को जीवन छलनी कर दिया गया था. हम उन घावों को भरते हुए आगे बढ़े हैं. 2013-14 में 2 लाख रुपये पर टैक्स माफी थी, आज 12 लाख इनकम पर टैक्स से मुक्ति. हम घाव भरते गए, आज बैंडेज बाकी था, वह भी कर दिया.
कुछ दल युवाओं से धोखा कर रहे हैं : PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि हम लगातार युवाओं के लिए काम कर रहे हैं. कुछ दल युवाओं से धोखा कर रहे हैं. ये दल चुनाव के समय वादा तो करते हैं. लेकिन उसे पूरा नहीं करते हैं. ये दल युवाओं के भविष्य पर आपदा बनकर गिर रही है. हमने हरियाणा में युवाओं से किए वादे को पूरा किया. हम जो कहते हैं, वो करते हैं. हरियाणा में बीजेपी को तीसरी बार भव्य विजय मिली.
औसत 40 हजार रुपया परिवार का बचा : लोकसभा में PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि रिपोर्ट आई है, जिसके मुताबिक नल से शुद्ध जल मिलने के कारण, उन परिवारों में जो अन्य बीमारियों पर खर्चे होते थे, औसत 40 हजार रुपया परिवार का बचा है. ऐसी अनेक योजनाएं हैं, जिसने सामान्य मानवी के खर्च में बचत की है.
एलईडी बल्बों को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
PM मोदी ने कहा कि हमारे सत्ता में आने से पहले, एलईडी बल्ब 400 रुपये में बेचे जाते थे. हमने ऐसे अभियान चलाए कि कीमतें 40 रुपये तक कम हो गईं. एलईडी बल्बों ने ऊर्जा संरक्षण में मदद की. इससे लगभग 20,000 करोड़ रुपये की बचत भी हुई.
हमने युवाओं के काम किया : PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि जो काम 50 साल पहले हो जाना चाहिए था. वो काम हमने पूरा किया. हमने युवाओं के काम किया और अवसर बनाया. युवाओं के लिए कई क्षेत्र को खोल दिया. आज युवा अपने सामर्थ्य का परिचय दे रहे हैं.
40 लाख करोड़ रुपया सीधा जनता-जनार्दन के खाते में जमा किया : PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि हमने जनधन, आधार, मोबाइल की JAM Trinity बनाई और डायरेक्ट ट्रांसफर करना शुरू किया. हमारे कार्यकाल में हमने 40 लाख करोड़ रुपया सीधा जनता-जनार्दन के खाते में जमा किया.
पैसे का इस्तेमाल 'शीशमहल' बनाने में नहीं किया : PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा सि पहले अखबारों की सुर्खियां घोटालों और भ्रष्टाचार से जुड़ी होती थीं. 10 साल बीत गए, करोड़ों रुपये बचाए गए, जिसका इस्तेमाल जनता के लिए किया गया. हमने कई कदम उठाए हैं. बहुत सारा पैसा बचाया है. लेकिन हमने उस पैसे का इस्तेमाल 'शीशमहल' बनाने में नहीं किया है, बल्कि हमने उस पैसे का इस्तेमाल देश बनाने में किया है.
बिना नाम लिए पीएम मोदी ने केजरीवाल पर साधा निशाना
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिये बिना उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ नेताओं का फोकस जकूजी पर, स्टाइलिश शावर पर है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है.
हमने शीशमहल के लिए नहीं...' : PM मोदी
लोकसभा में PM मोदी ने कहा कि हमने शीशमहल के लिए नहीं, देश बनाने के लिए सरकारी पैसा खर्चा किया है. हमने लोगं का घर बनाया है.
सरकार को कबाड़ से 2300 करोड़ मिले : लोकसभा में पीएम मोदी
PM मोदी ने कहा कि हमारे स्वच्छता अभियान का बहुत मजाक उड़ाया गया. न जाने क्या क्या कहा जाता था. आज मुझे संतोष से कहना है कि इस सफाई के कारण हाल के सालों में सिर्फ सरकारी दफ्तरों से जो कबाड़ बेचा गया है, उसमें 2300 करोड़ रुपये सरकार को मिला है.
10 करोड़ फर्जी नामों को हटाया : लोकसभा में पीएम मोदी
PM मोदी ने कहा कि जिनका जन्म नहीं हुआ था, जो भारत की धरती पर अवतरित नहीं हुए थे, ऐसे 10 करोड़ फर्जी लोग सरकारी खजाने से अलग अलग योजनाओं का फायदा ले रहे थे. हमने इन 10 करोड़ फर्जी नामों को हटाया. ये 10 करोड़ फर्जी लोग जब हटे तो करीब 3 लाख करोड़ रुपया गलत हाथों में जाने से बच गया. मैं हाथ किसका था यह नहीं कह रहा हूं, गलत हाथों से.
संसद में PM मोदी ने कांग्रेस को घेरा
पिछली सरकारों पर निशाने साधते हुए PM मोदी ने कहा कि पहले दिल्ली से एक रुपये निकलता है, तो गांव में 15 पैसा पहुंचता है. उस समय पंचायत से संसद तक एक ही पार्टी का राज था. उस समय उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि एक रुपया है, तो 15 पैसा पहुंचता है. बहुत गजब की हाथ की सफाई थी.
हमारा मॉडल है बचत भी, विकास भी. लोक सभा में PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि हमारे देश के एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे. उनके मिस्टिर क्लिन कहने का फैशन हो गया था. उन्होंने एक समस्या को पहचाना. उन्होंने कहा था कि दिल्ली से एक रुपए निकलता है. तो गांवों में 15 पैसे पहुंचता है. उस समय तो पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक एक ही पार्टी का राज था. उस समय उन्होंने पब्लिक में कहा था ये. बहुत गजब की हाथ सफाई थी. देश ने हमे अवसर दिया. हमने समाधान खोजने की कोशिश की. हमारा मॉडल है बचत भी, विकास भी.
राहुल पर PM मोदी ने साधा निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में अपना फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात ‘बोरिंग’ ही लगेगी.
हमने 12 करोड़ से अधिक शौचालय दिए : लोकसभा में PM मोदी
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि अब तक गरीबों को 4 करोड़ घर दिए जा चुके हैं, जिन्होंने कठिन जीवन जिया है, वे ही समझते हैं कि घर पाने की कीमत क्या होती है. पहले महिलाओं को बहुत कष्ट सहना पड़ता था. शौचालय व्यवस्था की कमी के कारण, जिनके पास ये सुविधाएं हैं वे "उन लोगों की समस्याओं को नहीं समझ सकते. हमने 12 करोड़ से अधिक शौचालय दिए हैं..."
नया आत्मविश्वास पैदा करता : लोकसभा में PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम 2025 में हैं. एक तरह से 21वीं सदी का 25% हिस्सा बीत चुका है. 20वीं सदी में आजादी के बाद और 21वीं सदी के पहले 25 सालों में क्या हुआ, ये तो समय ही तय करेगा. लेकिन अगर हम राष्ट्रपति के अभिभाषण का सूक्ष्मता से अध्ययन करें तो स्पष्ट है कि उन्होंने आने वाले 25 वर्षों को लेकर लोगों में विश्वास कायम करने की बात कही है और उनका अभिभाषण विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करता है, नया आत्मविश्वास पैदा करता है आम लोगों को प्रेरित करता है.
हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया : पीएम मोदी
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा कि हमने गरीब को झूठे वादे नारे नहीं. हमने सच्चे विकास दिया है. गरीब का दुख, आम आदमी की तकलीफ, मीडिल क्लास के सपने ऐसे ही नहीं समझे जाते हैं. इसके लिए जज्बा चाहिए. मुझे दुख के साथ कहना है कुछ लोगों में यह है ही नहीं. बारिश के दिनों में कच्छी छत, उसकी प्लास्टिक की चादर वाली छत, उससे नीचे जीवन गुजारना कितना मुश्किल होता है. पल पल सपने रौंद दिए जाते हैं, ऐसे पल होते हैं. यह हर कोई नहीं समझ सकता है.
अब गरीबी को हराकर बाहर निकले : PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि पांच-पांच दशक तक गरीबी हटाओ के नारे सुने हों. लेकिन अब गरीबी को हराकर बाहर निकले हों, वह ऐसा ही नहीं होता है. जब गरीबों के लिए जीवन खपाते हैं तब यह होता है. जब जमीन से जुड़े लोग, जमीन की सच्चाई को जानते हुए, जमीन पर जीवन खपाते हैं, तब जमीन पर बदलाव निश्चित होकर रहता है.
भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला : PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जी का संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला, नया विश्वास पैदा करने वाला और जन सामान्य को प्रेरित करने वाला है
बहुत सौभाग्य की बात : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति जी का आभार व्यक्ति करने का अवसर दिया.
लोकसभा में पीएम मोदी
PM मोदी ने कहा कि लोकतंत्र की परंपरा है, जहां जरूरत थी वहां प्रशंसा हुई. मैं आज जनता का आभार व्यक्त करता चाहता हूं. सदन के चर्चा में जिन लोगों ने हिस्सा लिया मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.
ससंद पहुंछे पीएम मोदी
संसद पहुंचे पीएम मोदी
PM मोदी संसद पहुंच गए हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में शाम 5 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लगाए आरोप
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जितना अन्याय करेगी, आम आदमी पार्टी उतनी ही मजबूत होगी. जनता आम आदमी पार्टी के साथ है. यह कोई नई बात नहीं है. चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम करता है. अयोध्या में भी यही होगा, इसीलिए जाति के आधार पर अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है. अरविंद केजरीवाल जो आरोप लगा रहे हैं, वह सच है, भाजपा चुनाव आयोग की मिलीभगत से अन्याय करती है."
राजीव शुक्ला बोले- देश कह रहा चुनाव आयोग ईमानदारी से काम नहीं कर रहा
कांग्रेस सांसद और BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, "पूरा देश कह रहा है कि चुनाव आयोग ईमानदारी से काम नहीं कर रहा है... सब जानते हैं कि चुनाव आयोग विपक्ष की एक भी शिकायत पर ध्यान नहीं देता. खुलेआम फर्जी वोटर बनाए जा रहे हैं, महाराष्ट्र में 82 लाख वोटर बनाए गए. 2 महीने में 82 लाख वोटर बढ़े और जिन सीटों पर वोटर बढ़े, वहां भाजपा जीत गई. चुनाव आयोग को यह नहीं दिख रहा कि खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं..."
Parliament Session: वो तो अगले अर्धकुंभ तक शुरू हो पाएगा, अखिलेश का केंद्र पर तंज
अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर लिंक अभी तक शुरू नहीं हो पाया जो कि 2022 में शुरू होना चाहिए. जहां तक मैं बनाकर छोड़कर गया, वहां से आगे नहीं बढ़ पाया, जो भी हमने बनाए वही चल रहे हैं. सरकार ने कहा था कि गंगा एक्सप्रेसवे बन रहा है, जिसके बारे में सरकार ने कहा कि कुंभ से पहले शुरू कर देंगे, वो नहीं शुरू हो पाए. अगले अर्धकुंभ तक शुरू हो पाएगा.
Lok Sabha Live: चीन पर गलत रिपोर्टिंग करने वालों पर हो FIR- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने दावा किया कि महाकुंभ हादसे को लेकर कुछ पत्रकारों ने गलत रिपोर्टिंग की, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. ऐसे ही चीन के मुद्दे पर भी गलत रिपोर्टिंग करने वालों पर केस दर्ज होना चाहिए.
Akhilesh Yadav in Lok Sabha: कोई नया सैनिक स्कूल नहीं बना है: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि देश में पिछले कुछ सालों में कोई भी नया सैनिक स्कूल नहीं खुला है. उत्तर प्रदेश में जितनी भी मेट्रो चल रही हैं, वो समाजवादी पार्टी की सत्ता के दौरान हुई. दिल्ली में मेट्रो बनाने वाले बनारस में मेट्रो क्यों नहीं बना पा रहे हैं.
Mahakumbh: हादसे की जगह फूल बरसाए जा रहे थे- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, 'महाकुंभ के आयोजन में हुई भगदड़ से जुड़े आंकड़े छिपाए गए. संगम में तट पर मृतकों का सामान पड़ा था, लेकिन इसके बावजूद वहां फूलों की वर्षा की गई. इस दौरान सनातनी परंपरा भी टूटी, क्योंकि मौनी अमावस्या पर पहले साधु-संतों को स्नान करने से मना कर दिया गया था.'
वे डिजिटल कुंभ करवाने वाले मृतकों की डिजिट नहीं दे पाए: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा, 'महाकुंभ के लिए 144 साल बाद का मुहूर्त कहा गया... इसके साथ ये भी कहा गया कि डिजिटल कुंभ का दावा किया... वे डिजिटल कुंभ करवाने वाले मृतकों की डिजिट नहीं दे पाए. कुंभ कोई पहली बार नहीं हो रहा. इसका आयोजन सदियों से होता रहा है. समय समय पर भी जो भी सरकारें रहीं उन्होंने महाकुंभ का आयोजन किया है. 144 साल बाद महाकुंभ होने जा रहा है. इसका इतना प्रचार किया सरकार 100 करोड़ लोगों के आने का इंतजाम किया है. ये बातें चैनलों के माध्यम से सुनने को मिली.'
महाकुंभ हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर घोर दंडात्मक कार्रवाई हो: अखिलेश यादव
लोकसभा में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा, 'महाकुंभ हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों पर घोर दंडात्मक कार्रवाई हो, जिन्होंने सच छुपाया उसे दंडित किया जाए. हम डबल इंजन की सरकार से पूछते हैं कि अगर अपराधबोध नहीं है, तो आंकड़े क्यों छिपाए गए. जहां इंतजाम होना चाहिए था वहां प्रचार हो रहा था. इतने बड़े हादसे के बाद अब तो वो हॉर्डिंग उतार देने चाहिए. आंकड़े दबाए, छिपाए मिटाए क्यों गए.
RAjya Sabha LIVE: राज्यसभा में महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा की मांग
लोकसभा और राज्यसभा में सोमवार को कई विपक्षी दलों के सांसदों ने प्रयागराज महाकुंभ में हुए भगदड़ पर चर्चा की मांग की थी. इस पर दोनों ही सदनों में बहस नहीं हो पाई थी. आज भी राज्यसभा में महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा की मांग हो रही है.
Parliament Session Live: नारियल उत्पादन में भारत टॉप पर : शिवराज सिंह चौहान
लोकसभा की कार्यवाही जारी है और इस दौरान नारियल और उसके प्रोडक्शन से संबंधित एक प्रश्न के जवाब में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नारियल उत्पादन में भारत दुनिया में नंबर एक है. यह सब प्रधानमंत्री की वजह से हुआ है. नारियल का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए 2014 के बाद से काफी प्रयास किए गए हैं.
भारत का अपमान भारतीय संसद में सहन नहीं किया जाएगा: किरेन रिजीजू
किसी को भी देश को गुमराह करने का कोई अधिकार नहीं है. नेता विपक्ष को चीन की तारीफ करने से पहले 1959 और 1962 में कांग्रेस सरकार द्वारा गवाई गई लद्दाख और अरुणाचल की ज़मीन के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. भारत का अपमान भारतीय संसद में सहन नहीं किया जाएगा.
Parliament Session Live: ‘विवादित’ टिप्पणी करने वाले केंद्रीय मंत्री कुरियन और गोपी को बर्खास्त करने की मांग
केरल के सांसदों ने सोमवार को मांग की कि केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी और जॉर्ज कुरियन को उनके 'विवादास्पद' बयानों के लिए बर्खास्त किया जाए. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री गोपी ने रविवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि जनजातीय कार्य मंत्रालय 'उच्च जाति' के लोगों को संभालना चाहिए. हालांकि बाद में उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया. मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी तथा अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री कुरियन ने शनिवार को कहा कि यदि केरल को अधिक केंद्रीय धनराशि चाहिए तो उसे यह घोषित करना चाहिए कि वह शिक्षा, बुनियादी ढांचे और सामाजिक कल्याण के मामले में पिछड़ा हुआ है.
Rahul Gandhi Lok Sabha: राहुल गांधी सदन में अपने आरोपों को प्रमाणित करें, अन्यथा..: निशिकांत दुबे
बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सदन में गलत बयान देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने सभी दावों को प्रमाणित करें, अन्यथा विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दें. उन्होंने यह भी कहा कि यदि राहुल गांधी अपने दावों को प्रमाणित नहीं कर पाते तो लोकसभा अध्यक्ष के निर्देशानुसार उन पर विशेषाधिकार संबंधी कार्यवाही हो. निचले सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए दुबे ने संसदीय प्रक्रियाओं से जुड़ी एक पुस्तक का हवाला देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष ऐसा होना चाहिए जिसे संसदीय नियमों, देश, प्रधानमंत्री, देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता के बारे में पूरी जानकारी हो.
Parliament Session: वक्फ विधेयक लाया गया तो देश में सामाजिक अस्थिरता आएगी- ओवैसी
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को सरकार को चेतावनी दी कि यदि वक्फ विधेयक को इसके मौजूदा स्वरूप में लाया गया, तो देश में सामाजिक अस्थिरता आएगी और पूरा मुस्लिम समुदाय इसे खारिज कर देगा. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए ओवैसी ने कहा, 'मैं सरकार को आगाह कर रहा हूं कि अगर वक्फ विधेयक इसी स्वरूप में लाया गया तो देश में सामाजिक अस्थिरता आएगी. पूरा मुस्लिम समुदाय इसे खारिज कर देगा। कोई मुस्लिम संपत्ति नहीं बचेगी.' वक्फ (संशोधन) विधेयक का अध्ययन करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के सदस्य ओवैसी ने कहा कि वक्फ विधेयक को लाकर सरकार देश को 80 और 90 के दशक में लौटाना चाहती है.
Budget Session: राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला
राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में चर्चा में भाग लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक देश के रूप में हम विनिर्माण में विफल रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि विनिर्माण का काम चीन की कंपनियों को दे दिया गया है। राहुल गांधी ने चीन के साथ सीमा के मुद्दे पर भी सरकार पर हमला बोला.