LIVE: बजट सत्र का आज दूसरा दिन, पीएम मोदी करेंगे मीडिया ब्रीफिंग, आज ही पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे हंस द्वार (संसद परिसर) पर मीडिया को संबोधित करेंगे. PM के संबोधन में सत्र के एजेंडा और सरकार की प्राथमिकताओं पर संकेत मिलने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

देश की राजनीति और आर्थिक दिशा तय करने वाला बजट सत्र 2026 संसद में शुरू हो चुका है. यह सत्र कई अहम विधेयकों, आर्थिक बहसों और सरकार‑विपक्ष की तीखी भिड़ंत का केंद्र रहने वाला है. सत्र के ठीक बीच में आने वाला 1 फरवरी का केंद्रीय बजट, साथ ही आज पेश होने वाला आर्थिक सर्वेक्षण 2026–27, इस सत्र को और भी निर्णायक बनाते हैं. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह संसद परिसर में मीडिया को संबोधित करेंगे, जिससे सत्र की प्राथमिकताओं और सरकार की नीति‑रेखा पर शुरुआती संकेत मिलने की उम्मीद है. पहले चरण से लेकर बजट पेश होने तक हर बड़ी गतिविधि और हर सदनीय हलचल पर हमारी नजर बनी हुई है.

संसद का बजट सत्र 2026 कल से औपचारिक रूप से शुरू हो चुका है. आज (29 जनवरी) सत्र का दूसरा दिन है और कई अहम गतिविधियां निर्धारित हैं.

यह भी पढ़ें- क्या है इकोनॉमिक सर्वे और क्यों है ये इतना खास? ये हैं 10 अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

PM मोदी संसद परिसर में मीडिया को ब्रीफ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे हंस द्वार (संसद परिसर) पर मीडिया को संबोधित करेंगे. PM के संबोधन में सत्र के एजेंडा और सरकार की प्राथमिकताओं पर संकेत मिलने की संभावना है.

आर्थिक सर्वेक्षण 2026-27 आज पेश होगा

सरकार आज संसद में Economic Survey 2026-27 टेबल करेगी. यह यूनियन बजट से ठीक पहले आने वाला सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसमें अर्थव्यवस्था की स्थिति, अनुमान और सेक्टर‑वाइज परफॉर्मेंस शामिल होती है.

यह भी पढ़ें- संसद: राष्ट्रपति ने G RAM G का जिक्र किया तो विपक्ष ने क्या किया? वीडियो में देखिए

Advertisement

यूनियन बजट 1 फरवरी को

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2026 (रविवार) को केंद्रीय बजट 2026–27 पेश करेंगी. यह लगातार उनके द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला आठवां बजट होगा.

बजट सत्र 2026: शेड्यूल

  • सत्र प्रारंभ: 28 जनवरी 2026
  • पहला चरण: 28 जनवरी-13 फरवरी
  • दूसरा चरण: 9 मार्च-2 अप्रैल
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Ajit Pawar Plane Crash: क्यों क्रैश हुआ अजित पवार का विमान? Bharat Ki Baat Batata Hoon