संसद के दोनों सदनों में राहुल गांधी की सदस्यता के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा जारी

लोकसभा और राज्यसभा में आज भी राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने और कई अन्‍य मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा जारी है. ऐसे में सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
13 मार्च से हर दिन प्रश्नकाल बाधित होता रहा है
नई दिल्‍ली:

संसद में आज भी विपक्ष का हंगामा जारी है. पिछले कई दिनों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता जाने के मुद्दे पर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. ऐसे में सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है. लोकसभा और राज्यसभा में आज भी राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने और कई अन्‍य मुद्दों पर विपक्ष का हंगामा जारी है. ऐसे में राज्‍यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी, लेकिन दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही फिर हंगामा शुरू हो गया. 

सदन में आज प्रश्नकाल फिर नहीं हो पाया. कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के कारण एक मिनट से भी कम समय में स्थगित कर दी गई. काले कपड़े पहने कुछ विपक्षी सदस्यों ने सदन के वेल में विरोध किया. कांग्रेस सदस्य एस. ज्‍योति मणि और राम्या हरिदास ने आदेश के कागजात फाड़ दिए और उन्हें आसन की ओर फेंक दिया. कांग्रेस के एक अन्य सदस्य टी एन प्रतापन ने एक काला दुपट्टा संसद में उछाल दिया. हंगामे के बीच अध्यक्ष पद पर मौजूद पीवी मिधुन रेड्डी ने कहा कि सदस्यों का व्यवहार अनुचित है और उन्होंने कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्‍थगित होने के बाद भाजपा ओबीसी नेता और सांसद पीपी चौधरी ने NDTV से कहा कि राहुल गांधी ने देश की पिछड़ी जातियों को अपमानित किया है. हम मांग करते हैं कि राहुल गांधी माफी मांगे. पिछड़ा वर्ग राहुल गांधी को कभी माफ नहीं करेगा. 

Advertisement

लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अयोग्यता को लेकर सत्तारूढ़ मोर्चा और विपक्ष के सदस्य आमने-सामने हैं. 13 मार्च को बजट सत्र के दूसरे भाग की शुरुआत के बाद से, लोकसभा में विपक्षी सदस्यों द्वारा कई मुद्दों पर लगातार हंगामे का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि 13 मार्च से हर दिन प्रश्नकाल बाधित होता रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Operation Sindoor से भारत के तीन मक़सद पूरे, जानिए क्या-क्या?
Topics mentioned in this article