3 years ago
नई दिल्ली:

Parliament Budget Session 2022: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई को लेकर सोमवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में आज 'द क्रिमिनल प्रोसीजर (आइडेंटिफिकेशन) बिल, 2022' पेश किया गया. इस बिल के तहत पुलिस को विशेष अधिकार मिलेगा. इसके अलावा आज और भी कई अहम मुद्दों पर संसद में चर्चा की जाएगी. वहीं सदन में विपक्ष ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेरा है. 

क्या है 'द क्रिमिनल प्रोसीजर (आइडेंटिफिकेशन) बिल, 2022'

"आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक, 2022" ("The Criminal Procedure (Identification) Bill, 2022") में  किसी अपराध के मामले में गिरफ्तार और दोषसिद्ध अपराधियों का रिकार्ड रखने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग की अनुमति देने का प्रस्ताव किया गया है. 

बता दें कि इस बार कोरोना संकट को देखते हुए बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया गया है. पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हुआ था, जो 11 फरवरी को खत्म हो गया था. संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च को शुरू हुआ है, जो कि 8 अप्रैल को समाप्त होगा.

Parliament Budget Session 2022 Live Updates:

Mar 28, 2022 19:01 (IST)
पिछले 5 सालों में किसानों के लिए कोई कर्ज माफी योजना नहीं लाई केंद्र : मंत्री
सरकार ने पिछले पांच सालों में और इस साल अब तक किसानों के लिए कोई कर्ज माफी योजना पेश नहीं की है. संसद में सोमवार को इसकी जानकारी दी गई. वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने लोकसभा में लिखित जवाब में कहा कि सरकार ने देश के किसानों के कर्ज का बोझ कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं.

Mar 28, 2022 18:07 (IST)
रूस से रुपये में तेल खरीदने पर विचार नहीं कर रहा भारत : संसद में बोले मंत्री
पेट्रोलियम राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने सोमवार को संसद में बताया कि भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा खरीदे जाने वाले रूसी तेल के लिए रुपये में भुगतान करने की कोई योजना नहीं है.
Mar 28, 2022 16:50 (IST)
यूक्रेन से लौटे भारतीय स्टूडेंट्स का करियर प्रभावित नहीं होना चाहिए : लोकसभा में बोले BJP सांसद
बीजेपी सांसद ने सोमवार को लोकसभा में यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों की पढ़ाई का मुद्दा उठाया. बीजेपी सांसद ने सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें.

हरियाणा से भाजपा सांसद नायब सिंह ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से हस्तक्षेप करने की मांग की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन मेडिकल छात्रों का करियर प्रभावित न हो. 

Mar 28, 2022 15:01 (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में चर्चा के लिए विनियोग विधेयक और फाइनेंस बिल पेश किया
Mar 28, 2022 14:29 (IST)
बंगाल बीजेपी के सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने किया प्रदर्शन
बंगाल बीजेपी के सांसदों ने संसद के गांधी प्रतिमा के सामने बंगाल विधानसभा में हुई घटना को लेकर प्रदर्शन किया.  इन सांसदों ने आरोप लगाया की बंगाल विधानसभा में पुलिस के वेश में मार्शल का इस्तेमाल किया गया. बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि एक दिन वह भी आएगा, जब बंगाल विधानसभा में किसी बीजेपी विधायक की हत्या कर दी जाएगी. बंगाल में गणतंत्र तो था ही नहीं, एक जगह जहां बचा था. हमने कभी भी इस तरह की घटना विधानसभा में नहीं देखी है. मैं चार बार विधायक रहा हूं, पुलिस को सिविल ड्रेस में मार्शल बनाकर लाए गए थे. जो मासूम थे, वह इस तरह की घटना नहीं कर सकते. स्पीकर के निर्देश पर यह घटना घटी. यह गणतंत्र के लिए सबसे बड़ा काला दिन है. किसी दिन ऐसा भी होगा कि विधायक की हत्या कर दी जाएगी. वहां कानून का शासन नहीं है ममता बनर्जी जाकर आदेश देते रहती हैं. 
Mar 28, 2022 14:22 (IST)
मंत्री अजय मिश्रा टेनी बोले
Advertisement
Mar 28, 2022 13:58 (IST)
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोलीं सांसद प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स/ड्यूटी घटाने की मांग की है. शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है कि सरकार सत्ता में आने के बाद से 18 बार टैक्स बढ़ा चुकी है. 
Mar 28, 2022 13:23 (IST)
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन बोले
Advertisement
Mar 28, 2022 13:12 (IST)
बंगाल में कोई लोकतंत्र नही है : सुकान्त मजूमदार
बीजेपी नेता सुकान्त मजूमदार ने कहा कि बंगाल में कोई लोकतंत्र नहीं है.  धारा 355 लगाया जाए. एमपी पर हमले हो रहे हैं. 
Mar 28, 2022 13:11 (IST)
टीएमसी नेता ने महंगाई पर सरकार को घेरा
टीएमसी नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने महंगाई का मुद्दा उठाया. साथ ही पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते कीमतों का भी मुद्दा उठाया. 
Advertisement
Mar 28, 2022 13:09 (IST)
लोकसभा में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का उठा मुद्दा
लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का मामला उठाया. 
चौधरी ने सरकार से बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की. इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की भी मांग की. 
Mar 28, 2022 13:03 (IST)
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद नसीर हुसैन ने पेट्रोल और डीजल बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है
Advertisement
Mar 28, 2022 12:33 (IST)
लोकसभा में बीजेपी नेता अजय मिश्रा टेनी बोले
लोकसभा में बीजेपी नेता अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि मैं 2019 में भी लोकसभा चुनाव लड़ा था, उस समय मेरे खिलाफ कोई मुकदमा हो या मैं कभी थाने गया हूं, अगर इस तरह आप साबित कर देंगे तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. 
Mar 28, 2022 11:28 (IST)
सदन में विपक्ष के व्यवधान पर स्पीकर ओम बिरला का कड़ा रुख
स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि नियोजित व्यवधान से कार्यवाही को स्थगित नहीं करूंगा. मैंने विपक्ष को हमेशा  बोलने का मौका दिया है. इसके बावजूद प्रश्नकाल में व्यवधान सही नहीं है. प्रश्नकाल में सरकार की जवाबदेही तय होती है. मैं आपको शून्य काल में मौका देने को तैयार हूं. लेकिन इस तरह व्यवधान करना कतई न्यायोचित नहीं है. 
Mar 28, 2022 11:24 (IST)
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में आज 'द क्रिमिनल प्रोसीजर (आइडेंटिफिकेशन) बिल, 2022' पेश किया जाएगा.
Mar 28, 2022 11:15 (IST)
राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा के सभापति वी नायडू ने सांसदों द्वारा दिए गए नोटिस को स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि
मैंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और मजदूरों की हड़ताल के लिए सांसदों द्वारा दिए गए नोटिस को स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है. वहीं राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित
Mar 28, 2022 10:54 (IST)
सीपीएम सांसद ने चर्चा का दिया नोटिस
सीपीएम सांसद वी शिवदासन (V Sivadasan ) ने दो दिवसीय कर्मचारियों की हड़ताल पर नियम 267 के तहत आज राज्यसभा में चर्चा के लिए नोटिस दिया.
Mar 28, 2022 10:33 (IST)
'द क्रिमिनल प्रोसीजर (आइडेंटिफिकेशन) बिल मौजूदा 'कैदियों की पहचान अधिनियम, 1920' को निरस्त कर देगा. विधेयक के प्रावधानों के अनुसार, किसी भी निवारक निरोध कानून के तहत दोषी ठहराए गए, गिरफ्तार या हिरासत में लिए गए किसी भी व्यक्ति को पुलिस अधिकारी या जेल अधिकारी को "माप" प्रदान करने की आवश्यकता होगी।
Featured Video Of The Day
Google News: America के क़ानून विभाग ने कहा है कि गूगल अपने Chrome को बेच दे | NDTV India