चंडीगढ़ से पैतृक गांव के लिए प्रकाश सिंह बादल की आज अंतिम यात्रा, पंजाब में गुरुवार को एक दिन की छुट्टी घोषित

प्रकाश सिंह बादल ने मंगलवार रात मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में करीब साढ़े आठ बजे अंतिम सांस ली. वो पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे. उनका जन्म दिसंबर 1927 में हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रकाश सिंह बादल का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया था. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को निधन हो गया. वह 95 साल के थे और बीते लंबे समय से बीमार चल रहे थे. आज उनके पार्थिव शरीर को चंडीगढ़ के सेक्टर-28 स्थित शिरोमणि अकाली दल कार्यालय में रखा गया है. जहां पार्टी कार्यकर्ता और शुभचिंतक उनके अंतिम दर्शन कर रहे हैं. वहीं उनके निधन की वजह से गुरुवार को पंजाब में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है.

दिवंगत प्रकाश सिंह बादल की अंतिम यात्रा चंडीगढ़ से गांव बादल तक जाएगी. चंडीगढ़ पार्टी कार्यालय से राजपुरा, पटियाला उसके बाद संगरूर, फिर बरनाला, रामपुरा फूल और बठिंडा होते हुए अंतिम यात्रा बादल गांव पहुंचेगी. जहां 27 तारीख को दोपहर 1 बजे गांव बादल में उनका अंतिम संस्कार होगा.

"व्यक्तिगत क्षति": PM मोदी ने प्रकाश सिंह बादल के निधन पर शोक जताया

पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन को लेकर गुरुवार को पूरे पंजाब में एक दिन की छुट्टी घोषित की गई है. गुरुवार 27 अप्रैल को सभी सरकारी दफ्तर, बोर्ड, निगम, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल को बीते कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बादल ने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे अंतिम सांस ली. प्रकाश सिंह बादल पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे. उनका जन्म दिसंबर 1927 में हुआ था. सुखबीर सिंह बादल उनके बेटे हैं.

ये भी पढ़ें:

पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल का 95 साल की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

Featured Video Of The Day
Exit Poll 2024: Maharashtra-Jharkhand में बंपर मतदान, एग्ज़िट पोल का चौकाने वाला डाटा, कितना सटीक है