21 hours ago
नई दिल्ली:

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा' के दौरान स्कूली बच्चों को नेतृत्व क्षमता के गुर सिखाए. गंभीर मुद्दों को बड़ी सरलता और सहजता से समझाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि लीडर के लिए टीमवर्क सीखना बहुत जरूरी है. पीएम मोदी छात्रों से बातचीत में कहा कि मॉनीटर कहे कि आप समय पर आइए, फिर मैं आऊंगा, तो? उसे खुद वक्त पर आना होगा, उसे होमवर्क करना होगा. उसे सभी की मदद करनी होगी, कठिनाइयां समझनी होंगी, देखभाल करनी होगी. लोग सोचेंगे कि ये तो मेरा ख्याल रखता है. आपको रिस्पेक्ट देगा. आपको खुद, अपने व्यवहार को बदलना होगा. आपको अगल-बगल के लोग स्वीकार करेंगे लीडर के तौर पर.

प्रधानमंत्री ने छात्रों को नेतृत्व करने के गुण भी बताए. प्रधानमंत्री ने बताया कि लीडर को टीम वर्क सीखना बहुत जरूरी है. अगर किसी को काम दिया, तो उसकी कठिनाई पता करनी होगी. सिद्धांत बनाइए- जहां कम, वहां हम. लोगों का विश्वास ही आपकी लीडरशिप को मान्यता देगा. प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों को चुनौतियों से लड़ने का मंत्र भी दिया. बोले, "आपके अपने अंदर की चुनौतियों से लड़ना होगा. मान लीजिए, अगर पिछली बार आपके 30 अंक आए थे, तो आपको इस बार कोशिश करनी चाहिए कि आप इस बार 35 अंक लेकर आए. ऐसा करके आपको अपने लक्ष्य की सीमा को बढ़ाना चाहिए. यह आपके लिए एक चुनौती है. इसके लिए आपको खुद की चुनौतियों से लड़ना होगा."

'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम से पहले इससे जुड़ी कुछ झलकियां सामने आई थी, जिसमें प्रधानमंत्री छात्रों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. 

Pariksha Pe Charcha 2025 LIVE:

Feb 10, 2025 12:03 (IST)

चबाकर खाते हो? PM मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा' में पूछा ऐसा सवाल कि सभी बच्चों ने उठा दिया हाथ

पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा कि हम सभी को सीजन का फल खाना चाहिए या नहीं. पीएम मोदी ने हंसते हुए पूछा कि गाजर का हलवा तो सभी खाते होंगे. बच्चों ने इसका हंसते हुए जवाब दिया.

Feb 10, 2025 11:59 (IST)

Pariksha Pe Charcha 2025 LIVE: लगातार कोशिश करती रहनी चाहिए: पीएम

पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के दौरान  छात्रों से कहा कि हमें अपनी जिंदगी में भी यहीं करना चाहिए, लगातार कोशिश करती रहनी चाहिए. पीएम मोदी ने खिलाडि़यों का उदाहरण देते हुए बताया, 'हमारे जो खिलाड़ी होते हैं, वे हमेशा मैच खत्‍म होने के बाद उसकी रिकॉर्डिंग देखते हैं. देखते हैं कि उन्‍होंने खेलते समय कहां गलती की, जिससे वो आउट हुए. हमें भी ऐसे ही अपनी विफलताओं को टीचर बनाना चाहिए, उनसे सीखना चाहिए.'

Feb 10, 2025 11:46 (IST)

अपने बच्चों की क्षमता समझें: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों की क्षमता समझनी चाहिए

Feb 10, 2025 11:36 (IST)

00:00 Pariksha Pe Charcha 2025: पीएम ने बच्चों को बताया कैसी थी उनकी हैंडराइटिंग

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ में छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि दबाव में नहीं आने चाहिए. पढ़ाई पर ध्यान देने चाहिए. पीएम ने कहा कि मेरेहैंडराइटिंग सही नहीं थी लेकिन मेरे टीचर ने मेरे लिए मेहनत की.

Feb 10, 2025 11:35 (IST)

बिहार का लड़का हो और राजनीति का सवाल न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता

बिहार के लोग बड़े तेजस्वी होते हैं. बिहार के एक छात्र विराज ने जब पीएम से पूछा कि वह इतने बड़े ग्लोबल लीडर हैं, आप कुछ ऐसी बातें शेयर कीजिए जो लीडरशिप से संबंधित हो और जिससे हमें मदद मिले. एक बच्चे ने पूछा कि बच्चे मॉनिटर की बात नहीं सकते. उनको यह भी कह नहीं सकते कि बैठ जाओ नहीं तो नाम लिख दूंगा. क्या कोई तरीका है.

मोदी का जवाबः लीडरशिप का मतलब यह नहीं होता है कि कुर्ता पायजामा पहना हुआ. बडे-बड़े भाषण करने वाला. लीडर का मतलब है कि खुद को उदाहरण बनाइए. मैं मॉनिटर हूं, आप लोग आ जाइए, मैं आ जाऊंगा. मॉनिटर ने होमवर्क कर दिया है, तो वह बाकी को कह सकते हैं. आप जब किसी को सहयोग करते हैं, उसकी बीमारी में उसका हालचाल लेते हो. लीडरशिप थोपी नहीं जाती है. आपके व्यवहार को वह स्वीकार करते हैं. लीडर बनने के लिए टीम वर्क सीखना बहुत जरूरी है. धैर्य बहुत आवश्यक होता है. कभी कभी यह होता है कि एक को काम दिया और उसने किया नहीं, तो फिर हम उस पर टूट पड़ते हैं. ऐसे में लीडर नहीं बन सकते हैं. उसका कारण जानना चाहिए. जहां कम वहां, हम का मंत्र अपनाइए.

Feb 10, 2025 11:29 (IST)

गूगल गुरु से तो नहीं पूछ लेते हैं कि आज क्या खाना है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बच्चों से कहा कि मुझे याद है, मैं एक परिवार में कभी भोजन के लिए जाया करता था. उनका एक बेटा कभी गेंहू की रोटी खाता ही नहीं था. उसे किसी ने बोल दिया था कि गेहूं बाजरे की रोटी खाएंगे तो काले हो जाएंगे. कही आप लोग भी तो गूगल गुरु से तो नहीं पूछ लेते हैं कि आज क्या खाना है.

Advertisement
Feb 10, 2025 11:25 (IST)

पीएम ने बच्चों को एग्जाम प्रेशर से निकलने के लिए दिया क्रिकेट का मंत्र

पीएम मोदी ने बच्चों से कहा आपने देखा होगा कि जब क्रिकेट खेलते हैं तो मैच के दौरान स्टेडियम से आवाज आती है. कोई कहता है सिक्स, कोई कहता है फोर. क्या वह बैट्समैन सुनता है या फिर वह उस बॉल को देखता है. अगर वह सुनकर चौके-छक्के मारने लगे तो आउट हो जाएगा. इसका मतलब है कि बैट्समैन उस प्रेशर का परवाह नहीं करता है. उसका पूरा ध्यान उस बॉल पर होता है. अगर आप उस प्रेशर को न लेते हुए अपना ध्यान इस पर लगा दें कि आज मुझे इतना पढ़ना है, तो आप आराम से कर लेंगे.

Feb 10, 2025 11:23 (IST)

पीएम ने छात्रों के दी हेल्थ टिप्स

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान  पीएम मोदी ने छात्रों को हेल्थ से जुड़ी कई साथ टिप्स दी.

Advertisement
Feb 10, 2025 11:20 (IST)

मोदी ने बच्चों को बताया बाजरा और सब्जियों के महत्व

पीएम मोदी ने बच्चों के साथ रोचक चर्चा करते बताया कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुंदर नर्सरी में छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' के दौरान बाजरा और सब्जियों के महत्व पर बातचीत की.

Feb 10, 2025 11:13 (IST)

Pariksha Pe Charcha 2025: बच्चों से पीएम मे पूछा खाने से जुड़ा खास सवाल

परीक्षा पे चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने बच्चों से पूछा कि आपने से कितने लोग हैं जो इस सीजन में गाजर चबाकर खाते हैं. इस सवाल के जवाब में सब बच्चों ने अपने हाथ ऊपर किए.

Advertisement
Feb 10, 2025 11:05 (IST)

मोदी सर ने बच्चों को खिलाए तिल के लड्डू

पीएम मोदी ने छात्रों को तिल के लड्डू खिलाकर शुरू किया परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

Feb 10, 2025 11:03 (IST)

Pariksha Pe Charcha 2025 LIVE: शुरू हुआ परीक्षा पे चर्चा कार्यक्राम

Pariksha Pe Charcha 2025 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'परीक्षा पे चर्चा' (पीपीसी) कार्यक्राम 11 बजे शुरू हो गया है. 

Advertisement
Feb 10, 2025 10:58 (IST)

Pariksha Pe Charcha 2025 LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगी 'परीक्षा पे चर्चा'

बस कुछ ही देर में 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम शुरू होने वाला है. 

Feb 10, 2025 10:50 (IST)

Pariksha Pe Charcha 2025 LIVE: 'परीक्षा पे चर्चा 2025' में सात एपिसोड होंगे

परीक्षा पे चर्चा 2025 (पीपीसी)  में सात एपिसोड होंगे, जो छात्रों को जीवन और पढ़ाई के जरूरी पहलुओं पर मार्गदर्शन देंगे. इनमें विभिन्न क्षेत्रों से प्रसिद्ध लोग शामिल होंगे, जो छात्रों को अपनी बातें और अनुभव साझा करेंगे. दीपिका पादुकोण, सद्गुरु, मैरी कॉम, विक्रांत मैसी और रुजुता दिवेकर परीक्षा के दौरान स्वस्थ मानसिकता बनाए रखने, दबाव को संभालने और समग्र विकास पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री के साथ जुड़ेंगेय

Feb 10, 2025 10:43 (IST)

Pariksha Pe Charcha 2025: परीक्षा पे चर्चा, प्रधानमंत्री मोदी के संग, आज सुबह 11 बजे

परीक्षा पे चर्चा का आठवां संस्करण, आज यानी 10 फरवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी आज 3 करोड़ से ज्यादा छात्रों से संवाद करेंगे.

Feb 10, 2025 10:34 (IST)

PM Modi Pariksha Pe Charcha LIVE: कहां देखे सकेंगे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्राम

परीक्षा पे चर्चा 2025 का प्रसारण कई प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पीआईबी, शिक्षा मंत्रालय, पीएम नरेंद्र मोदी, पीएम ऑफिस आदि के सोशल मीडिया अकाउंट पर किया जाएगा।

Feb 10, 2025 10:22 (IST)

PPC 2025 LIVE Updates: शीर्ष 10 'दिग्गज परीक्षा योद्धाओं' को PM आवास पर जाने का मौका मिलेगा

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षा से पहले तनाव कम करने और परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने के टिप्स देंगे. सभी प्रतिभागियों को शिक्षा मंत्रालय की ओर से विशेष परीक्षा पे चर्चा किट दी जाएगी. इसके अलावा शीर्ष 10 'दिग्गज परीक्षा योद्धाओं' को प्रधानमंत्री आवास पर जाने का विशेष अवसर मिलेगाय

Feb 10, 2025 10:20 (IST)

PPC 2025 LIVE:3.30 करोड़ से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए 3.30 करोड़ से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है. इनमें से लगभग 2,500 चयनित छात्रों को व्यक्तिगत रूप से इस कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा. इनमें केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय जैसे सरकारी स्कूलों के छात्र शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर अल्लाहबादिया के भद्दे Comment पर क्या बोले Neelesh Misra?
Topics mentioned in this article