2 years ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने खास कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' 2023 के तहत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium in Delhi) में छात्रों को संबोधित किया. कई छात्र लाइव टेलीकास्ट के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए. 'परीक्षा पे चर्चा' अपनी तरह का एक अनोखा कार्यक्रम है, जिसका आयोजन हर साल बोर्ड परीक्षा से पहले किया जाता है. साल 2018 में पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें वो देश के बच्चों, शिक्षकों और माता-पिता से रूबरू होते हैं. इस साल 38 लाख से अधिक छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जो पिछले साल से दोगुने से भी अधिक है.

LIVE UPDATE :-

Jan 27, 2023 12:59 (IST)
तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषा- पीएम मोदी
Jan 27, 2023 12:27 (IST)
सप्ताह में एक दिन डिजिटल फास्टिंग कीजिए- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सबसे पहले निर्णय ये करना है कि आप स्मार्ट हैं या गैजेट स्मार्ट है. गैजेट को ज्यादा स्मार्ट मानते हैं तो गलती वहीं से शुरू हो जाती है. भारत में एवरेज 6 घंटे लोग स्क्रीन पर लगाते हैं. ये चिंता का विषय है. गैजेट हमें गुलाम बना देता है. हमें सचेत रहना चाहिए. सप्ताह में एक दिन या कुछ घंटे डिजिटल फास्टिंग कीजिए.
Jan 27, 2023 12:22 (IST)
भारत को आशा की किरण के रूप में देख रही है दुनिया: PM मोदी
Jan 27, 2023 12:10 (IST)
आज दुनिया में चमक रहा है भारत: PM मोदी
आर्थिक स्थिति पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज दुनिया में आर्थिक तुलनात्मक स्थिति में देखें तो,  आशा की किरण के रूप में इसको दुनिया में देखा जा रहा. कभी एवरेज कहे जाने वाला भारत आज दुनिया में चमक रहा है.
Jan 27, 2023 11:56 (IST)
कुछ मुश्किल से स्मार्ट वर्क करते हैं और कुछ स्मार्ट तरीके से हार्ड वर्क करते हैं- प्रधानमंत्री
Jan 27, 2023 11:54 (IST)
नकल से जिंदगी नहीं बन सकती है: PM मोदी
Advertisement
Jan 27, 2023 11:38 (IST)
हमें समय के प्रबंधन के प्रति जागरूक रहना चाहिए- पीएम मोदी
Jan 27, 2023 11:37 (IST)
बच्‍चों पर सामाजिक अपेक्षा का दबाव ना डालें माता-पिता: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि माता-पिता कई बार अपने बच्‍चों के बारे में दूसरों के सामने बड़ी-बड़ी बातें कर देते हैं, और फिर बच्‍चों से वैसी ही उम्‍मीद करते हैं. उन्होंने कहा कि स्‍टेडियम में बैठकर मैच देख रहे लोग हर गेंद पर चौका, छक्‍का चिल्‍लाते हैं, लेकिन खिलाड़ी केवल आती गेंद पर ही ध्‍यान देता है और उसी के मुताबिक शॉट खेलता है.
Advertisement
Jan 27, 2023 11:24 (IST)
परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक- प्रधानमंत्री
Jan 27, 2023 11:22 (IST)
युवा हर दिन मेरी परीक्षा ले रहा है: PM मोदी
मदुरै से अश्विनी ने पीएम मोदी मोदी से सवाल पूछा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि युवा हर दिन मेरी परीक्षा ले रहा है, जिसे मैं पसंद करता हूं.
Advertisement
Jan 27, 2023 11:14 (IST)
'परीक्षा पे चर्चा' मेरी खुद की परीक्षा है- नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'परीक्षा पे चर्चा' मेरी खुद की भी परीक्षा है.
Jan 27, 2023 10:56 (IST)
प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम को लेकर दी गई जानकारी
Advertisement
Jan 27, 2023 10:55 (IST)
'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के लिए पहुंचे लोग
Jan 27, 2023 10:47 (IST)
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी कार्यक्रम की जानकारी
Jan 27, 2023 10:46 (IST)
155 देशों ने किया है रजिस्ट्रेशन
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने बताया कि इस कार्यक्रम में अब तक लगभग 20 लाख सवाल आए हैं, जिसे एनसीआरटी (NCRT) द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है. इन 20 लाख सवाल में छात्रों ने फैमिली प्रेशर, स्ट्रेस मैनेजमेंट, अनुचित साधनों की रोकथाम, हेल्थ और फिट कैसे रहें, करियर चयन आदि जैसे विषय से प्रश्न पूछे हैं. प्रधान ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए 155 देशों ने रजिस्ट्रेशन किया है.  
Jan 27, 2023 10:46 (IST)
यहां कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ट्विटर, फेसबुक और शिक्षा मंत्रालय के यू ट्यूब और प्रधानमंत्री कार्यालय से किया जाएगा. शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट education.gov.in पर लाइव ब्रॉडकास्ट के लिंक हैं. पीपीसी 2023 (PPC 2023) प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत करने का मौका मिलेगा.