पेपर लीक मामला : पत्रकारों की गिरफ्तारी के खिलाफ बलिया जिले में प्रदर्शन, ताली-थाली बजाकर जताया विरोध

इस मामले में पत्रकारों को जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनैतिक दलों का समर्थन भी हासिल हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पत्रकारों को जिले के सामाजिक संगठनों और राजनैतिक दलों का समर्थन भी हासिल हुआ है
वाराणसी:

पेपर लीक मामले में गिरफ्तार पत्रकारों के समर्थन में जिले के पत्रकारों का प्रदर्शन थमने का नाम नही ले रहा है.जिले के पत्रकारों का प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी रहा. इस मामले में पत्रकारों को जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनैतिक दलों का समर्थन भी हासिल हुआ है. शुक्रवार को टाउन हाल के क्रांति मैदान से थाली और ताली बजाते हुए पत्रकार जुलूस की शक्ल में निकले और जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित पत्र सौंपा.पत्रकारों के जुलूस को समर्थन देने आए बलिया के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने इस मौके पर कहा कि जिला प्रशासन चेत जाए, नहीं तो वो आमरण अनशन भी शुरू किया जाएगा.

पत्रकारों का संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह

पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'जेल की बात आप कर रहे हैं तो जेल का निर्णय आप लोग कर लीजिएगा. बलिया विधानसभा क्षेत्र से एक दिन का डेट दी दीजिए. मैं पांच हजार लोगों के साथ गिरफ्तारी दूंगा. आवश्‍यकता पड़ेगी तो आपके सम्‍मान की रक्षा के लिए मैं भूख हड़ताल पर भी बैठ सकता हूं. आमरण अनशन भी कर सकता हूं. न्‍याय दिलाया जाएगा, न्‍याय हर हालत में दिलाया जाएगा, इस बारे में आपको सोचने की जरूरत नहीं है. ' 

उधर, गिरफ्तार पत्रकारों की रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया और कहा कि जब तक गिरफ्तार पत्रकारों की रिहाई नही हो जाती आंदोलन चलता रहेगा.  

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* 18+ वालों को भी परसों से लगेगा कोरोना वैक्सीन का तीसरा डोज़
* 26/11 हमले के बाद सुरक्षा के लिए लगाई गई स्पीड बोटों के रखरखाव में हेराफेरी, पुलिस ने किया केस दर्ज
* रिश्वत मामले में गिरफ्तार अधिकारी के घर से तीन करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद

Advertisement

क्राइम रिपोर्ट इंडिया: समुदाय विशेष के खिलाफ नफ़रती बयान देने के मामले में FIR दर्ज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर भिड़े Congress-BJP...Rahul Gandhi को Amit Malviya ने कहा 'मीर जाफर'
Topics mentioned in this article