"मेघा ने जिंदगी नर्क बना दी इसलिए..." - पालघर मर्डर केस आरोपी हार्दिक ने गर्लफ्रेंड की बहन को किया था मैसेज

पालघर में एक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर उसका शव पलंग में छिपा दिया था और बाद में ट्रेन से भागने की कोशिश की थी. हालांकि पुलिस ने सूचना मिलने पर ट्रेन से आरोपी हार्दिक को गिरफ्तार कर लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मेघा और हार्दिक पालघर के एक मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे
मुंबई:

महानगर मुंबई से सटे पालघर के तुलिंज इलाके में गर्लफ्रेंड हत्‍या मामले में नया खुलासा हुआ है. पता चला है कि आरोपी हार्दिक ने गर्लफ्रेंड मेघा की हत्या के दूसरे दिन उसकी (मेघा की) बहन को मैसेज कर इस बारे में जानकारी दे दी थी. हार्दिक ने व्‍हाट्सऐप मैसेज में लिखा था कि मेघा से अब बात नहीं हो पाएगी क्‍योंकि मेघा ने उसकी जिंदगी नर्क बना दिया था इसलिए उसकी हत्या कर दी है. मैसेज में हार्दिक ने यह भी लिखा था, "शव चाहिए तो मैं पता भेज देता हूं और हां.. अब मैं जीना नहीं चाहता. इसलिए पुलिस पकड़े, इसके पहले ही मैं जान देने जा रहा हूं." हालांकि पुलिस ने बाद में हार्दिक को नागदा में गिरफ्तार कर लिया था. 

गौरतलब है कि पालघर में एक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर उसका शव पलंग में छिपा दिया था और बाद में ट्रेन से भागने की कोशिश की थी. हालांकि पुलिस ने सूचना मिलने पर ट्रेन से आरोपी हार्दिक को गिरफ्तार कर लिया था. ये दोनों पालघर के तुलिंज इलाके के एक मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. पुलिस के अनुसार, हार्दिक कुछ काम नहीं करता था. ऐसे में  घर का खर्चा गर्लफ्रेंड  मेघा की कमाई से चलता था. पेशे से नर्स मेघा और हार्दिक के बीच इस बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता था. इसी झगड़े में एक दिन हार्दिक ने मेघा की हत्या कर उसका शव पलंग में छुपा दिया था और घर का कुछ सामान बेचकर भागने की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat