आतंकियों को सजा... कश्मीर से वापस पाकिस्तानी लौटी मुफजाला ने पहलगाम हमले पर और क्या कहा

अटारी से वापस पाकिस्तान लौटी मुफज़ाला ने बताया कि वह मुजफ्फराबाद की रहने वाली है. उसकी शादी 6 साल पहले कश्मीर के बारामूला में हुई थी. उसके दोनों बच्चे भी यहीं पर पैदा हुए. उसकी एक बेटी महज 50 दिन की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पाकिस्तान वापस लौटी महिला ने आतंकियों पर क्या कहा.

अटारी:

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद से भारत पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक सख्त एक्शन ले रहा है. एक तरफ सिंधु जल समझौता स्थगित कर दिया गया तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर उनको 29 अप्रैल तक देश छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया. जिसके बाद पाकिस्तानी नागरिक लगातार अपने देश वापस लौटने लगे. कुछ नागरिक ऐसे हैं जिनकी शादी भारत में हुई है.सरकार की सख्ती के बाद अब उनको भी वापस लौटना पड़ा. मुजफ्फराबाद की मुफज़ाला भी ऐसे लोगों में शामिल है. उसी शादी 6 साल पहले हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं. अटारी बॉर्डर के रास्ते वह पाकिस्तान वापस लौट गई. 

ये भी पढ़ें-मेरे बच्चे का क्या होगा... आतंकियों ने मुश्किल में डाल दिए कई रिश्ते, पाकिस्तानी प्रेग्नेंट महिला के भारतीय पति का छलका दर्द

Advertisement

अचानक पाकिस्तान लौटने को कहा

मुफज़ाला ने बताया कि वह पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद की रहने वाली है. उसकी शादी 6 साल पहले कश्मीर के  बारामूला में हुई थी. उसके दोनों बच्चे भी यहीं पर पैदा हुए. उसकी एक बेटी महज 50 दिन की है. मुफजाला का कहना है कि सऊदी से वापस लौटने के बाद वह यहां लॉन्ग टर्म वीजा के जरिए कानूनी तौर पर रह रही थी. वह पिछले 3 सालों से अपना आवेदन दाखिल कर रही हैं, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया. हर साल उसकी वेरिफिकेशन होती है फिर हर साल वह एप्लिकेशन फिल करती है. तीन दिन पहले अचानक उससे देश छोड़ने के लिए कहा गया. 

Advertisement

पहलगाम के आतंकियों को मिले सजा

मुफज़ाला का कहना है कि पहलगाम में जो हुआ वह एक आतंकवादी गतिविधि थी. इस हमले में निर्दोष लोगों की जान गई  ये घटना इंसानियत के खिलाफ है. इसके लिए सजा आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इसकी सजा उसको और उसके बच्चों को क्यों मिल रही है. वह अपने घर वापस जाना चाहती है. 

Advertisement

सरकार के अल्टीमेटम के बाद वापस लौटे पाकिस्तानी

बता दें कि 30 अप्रैल तक सभी वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिक वापस अपने देश जाने को कहा गया था.  उस दौरान भारत से 237 पाकिस्तानी नागरिक वापस पाकिस्तान गए और 116 भारतीय पाकिस्तान से वापस भारत लौटे.24 अप्रैल से ही इन नागरिकों का देश वापस लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. 

Advertisement