जम्मू -कश्मीर में G-20 की बैठक से बौखलाया पाकिस्तान, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिया करारा जवाब

मनोज सिन्‍हा ने जम्‍मू कश्‍मीर को लेकर कहा, "हम किसी भी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करने में सक्षम हैं. अगर कोई कमियां हैं तो हमें विरासत में मिली हैं. हमने रफ्तार तो पकड़ ली है, लेकिन 70 साल के खालीपन को भरने में वक्त लगेगा." 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मनोज सिन्‍हा ने कहा कि श्रीनगर में हो रही बैठक उपस्थिति के मामले में सबसे बड़ी है.
नई दिल्‍ली :

श्रीनगर में पर्यटन पर जी20 के तीसरे कार्यकारी समूह की बैठक में मंगलवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शामिल रहे. बैठक में उन्होंने जम्मू-कश्मीर में रही अशांति के लिए पाकिस्तान को जिम्‍मेदार ठहराया और कहा कि बीते तीस साल में कश्मीर में आतंकवाद के दौर के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है. मनोज सिन्‍हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,  "मुझे लगता है कि हमारे पड़ोसी देश को अपने लोगों के खाने और बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था करनी चाहिए. हम वहां से काफी आगे आ गए हैं. जी20 हमारे लिए गर्व की बात है." 

सिन्हा ने कहा कि तीसरे पर्यटन कार्य समूह की बैठक के आयोजन से पता चला है कि जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी कर सकता है. उन्‍होंने कहा, "हम किसी भी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करने में सक्षम हैं. अगर कोई कमियां हैं तो हमें विरासत में मिली हैं. हमने रफ्तार तो पकड़ ली है, लेकिन 70 साल के खालीपन को भरने में वक्त लगेगा." 

उप राज्यपाल का कहना था कि श्रीनगर में हो रही बैठक उपस्थिति के मामले में सबसे बड़ी है. इस कार्य समूह की बैठक में 27 देशों के 59 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. 

Advertisement

सिन्हा ने कहा, “हमने पर्यावरण का ख्याल रखते हुए जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश की है.”

Advertisement

उन्होंने कहा, “हम प्रतिनिधियों को गुलमर्ग ले जाना चाहते थे, लेकिन कुछ कारणों से इस बार ऐसा नहीं कर पाए.” उप राज्यपाल ने कहा कि जो अब भी जाना चाहते हैं, उन्हें उत्तरी कश्मीर के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट ले जाया जाएगा.

Advertisement

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने दावा किया था कि कश्मीर घाटी में पर्यटन सम्मेलन का आयोजन कर भारत जी20 की अपनी अध्यक्षता का "दुरुपयोग" कर रहा है. पाकिस्तान का ये भी दावा है कि श्रीनगर में आयोजित जी-20 की बैठक में उसने जीत हासिल की क्योंकि पाकिस्तान के दोस्त सऊदी अरब, चीन और तुर्की इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.

Advertisement

पाकिस्‍तान को बोलने का हक नहीं : सिंगला 
भारत की ओर से G-20 के चीफ कोऑर्डिनेटर हर्ष सिंगला ने भी जवाब दिया. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर के बारे में बोलने का कोई हक नहीं है. उन्‍होंने कहा, “पाकिस्तान को कुछ कहने का हक नहीं है, जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है और श्रीनगर में हो रही मीटिंग में सभी लोग शिरकत कर रहे हैं."

पाक-चीन को मुंहतोड़ जवाब
पर्यटन के मुद्दे पर श्रीनगर घाटी में जी20 की बैठक की कामयाबी भारत की ओर से जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान और चीन को एक मुंहतोड़ जवाब माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ें :

* G-20 बैठक : अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कश्‍मीर को फिल्‍म निर्माण का हब बनाने की तैयारी, जितेंद्र सिंह बोले - जन्‍नत है ये इलाका
* जम्‍मू कश्‍मीर : NIA ने नए आतंकी संगठनों और उनके मददगारों पर कसा शिकंजा, 16 ठिकानों पर की छापेमारी
* बैठक से निकलकर SCO के अलावा हर मुद्दे पर बोले PAK विदेश मंत्री, ऐसा करना सही नहीं : एस जयशंकर

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Pehalgam Terror Attack | Protest on Pahalgam Attack | Terrorist Sketch | PM Modi