Exclusive: पाक की नापाक साजिश का 'खुलासा', अमरनाथ यात्रा में बड़ी तबाही मचाने की कोशिश

अमरनाथ यात्रा शुरू होने और अमरनाथ यात्रा के बीच में लगातार पाकिस्तान ISI की नापाक साज़िश का इनपुट्स भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों के हाथ लग रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसाई (ISI) और बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी संगठन की नापाक साजिश की जानकारी भारतीय खुफिया एजेंसियों को मिली है. ख़ुफ़िया एजेंसियों के इनपुट के मुताबिक, आईएसआई, अमरनाथ यात्रा के दौरान किसी बड़े हमले की साजिश रच रही है. इतना ही नहीं ISI आखिर कैसे बब्बर खालसा आतंकी संगठन के जरिये पंजाब और दिल्ली में बीजेपी नेताओं और हिन्दू लीडर्स को टारगेट कर सकते हैं, यह इनपुट्स भी भारत की खुफिया एजेंसियों के हाथ लगे हैं. 

श्रद्धालुओं को टारगेट करने की साजिश

खुफिया एजेंसियों के इनपुट के अनुसार, "आईएसआई पंजाब के गैंगस्टर, रेडिकल्स ग्रुप और आतंकी संगठनों के जरिये अमरनाथ यात्रा में बड़ी तबाही मचाने और श्रद्धालुओं को टारगेट करने के लिए कोशिश कर रही है. इस ख़ुफ़िया अलर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि कैसे कुछ संदिग्ध आतंकी अत्याधुनिक हथियारों के साथ 25 जून के आसपास पठानकोट के एक गांव में मौजूद थे. यानी पठानकोट में संदिग्धों के घुसने को लेकर भी खुफिया एजेंसियों के पास इनपुट थे.

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

हाल में पठानकोट में 7 संदिग्धों के दिखने के बाद सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया है. देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क थी, इसलिए समय-समय पर आतंकियों को घाटी में ढेर किया जा रहा है. वही, हाल में पंजाब के एक हिन्दू कथावाचक महाराज को भी उनके आश्रम में खालिस्तान के नाम से धमकी का खत मिला था, जिस मामले में पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :- कठुआ हमले में आतंकियों की मदद करने वाले 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Vs Pakistan | Champions Trophy 2025 | Mahakumbh Last Weekend; अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article