गुस्‍ताखी की मिल रही सजा, पाकिस्‍तान को जानिए अब तक कितनी चोट?

भारत के जवाबी हमले में पाकिस्तान के दो F-16 लड़ाकू विमान बर्बाद हो गए, जिनकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपये होती है. यानि पाकिस्तान के हजार करोड़ रुपये खाक हो गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के साथ शुरू हुए तनाव के बाद पाकिस्तान को करीब 7 हजार 900 करोड़ रुपये का कारोबारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्‍तान को अब तक भारत से भिड़ने में कितने रुपये का नुकसान
नई दिल्‍ली:

पाकिस्‍तान ने भारत के खिलाफ 'ऐलान-ए-जंग' तो छेड़ दी है, लेकिन बेहद बुरी आर्थिक स्थिति से गुजर रहा इस्‍लामाबाद कब तक मोर्चे पर टिका रहे? भारत के साथ भिड़कर अब तक पाकिस्‍तान को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. हजारों करोड़ के हथियार और विमान बर्बाद हो गए हैं. पाक की आर्थिक हालत पहले ही खस्ता है. भारत के साथ टकराने के दुस्साहस में बचे-खुचे पैसे भी खत्म हो रहे हैं. कई मंचों पर कई बार शर्मिंदा हो चुके पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सरकार को डर है कि आगे क्या होगा? आइए आपको बताते हैं कि अब तक पाकिस्‍तान को कितना नुकसान हो चुका है. 

4 लड़ाकू विमान तबाह

भारत के जवाबी हमले में पाकिस्तान के दो F-16 लड़ाकू विमान बर्बाद हो गए, जिनकी कीमत करीब 500 करोड़ रुपये होती है. यानि पाकिस्तान के हजार करोड़ रुपये खाक हो गए. इसी तरह पाकिस्तान के दो JF-17 लड़ाकू विमानों को भी भारत ने मार गिराया, जिनकी कीमत 120 करोड़ के आस पास होती है यानि पाकिस्तान ने अपने 240 करोड़ रुपये गंवा दिए. इसके अलावा भारत ने पाकिस्तानी पंजाब में उसके एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम यानी AWACS से लैस प्लेन को भी जमींदोज कर दिया, जिसकी कीमत बताई जा रही है- 5,845 करोड़ रुपये. इन सभी को जोड़ दें तो पूरी कीमत बैठती है, 7 हजार 85 करोड़ रुपये.

पाक को अब तक कितनी चोट?

  • पाकिस्तान के 3 एयरबेस तबाह किए
  • रावलपिंडी का नूरखान एयरबेस तबाह  
  • नूरखान एयरबेस पर तैनात C-130 ट्रांसपोर्ट विमान नष्ट
  • पाकिस्तानी पंजाब का शोरकोट एयरबेस तबाह
  • चकवाल के मुरीद एयरबेस को भारी नुकसान
  • पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को भारी नुकसान
  • अब तक 4 लड़ाकू विमान भी मार गिराए गए
  • पाक के ड्रोन लॉन्चपैड भी भारत के हमले में बर्बाद
  • पाकिस्‍तान का AWACS सिस्टम भी भारत के हमले में नष्ट
  • अब तक हजारों करोड़ के हथियार, विमान बर्बाद

क्‍या नुकसान की भरपाई हो पाएगी?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के साथ शुरू हुए तनाव के बाद पाकिस्तान को करीब 7 हजार 900 करोड़ रुपये का कारोबारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. यानि देखा जाए तो पड़ोसी मुल्क ने जितना नुकसान कारोबार में किया, करीब करीब उतना ही नुकसान भारत से टकराकर हथियार में भी कर लिया. मुश्किल ये है कि जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, पाकिस्तान के लिए इस बात की संभावना कम होती जा रही है कि वो इस नुकसान की भरपाई कर पाएगा, क्योंकि घाटे का आंकड़ा बढ़ता ही जाएगा.

Advertisement

ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि पाकिस्तान दुनिया में अकेला पड़ता जा रहा है. अमेरिका ने साफ-साफ कह दिया है कि वो भारत और पाकिस्‍तान के बीच नहीं आएगा. हालांकि, अमेरिका ने पाक को संयम बरतने की सलाह दी है. कोई मुस्लिम देश भी अभी तक खुलकर पाकिस्‍तान के सपोर्ट में खड़ा नहीं हुआ है. ऐसे में पाकिस्‍तान को फिर से अपनी रणनीति पर काम करना होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- पाकिस्‍तान को 6 जगह घुसकर दिया गया जवाब, लड़ाकू विमानों का भी इस्‍तेमाल, जानें सेना ने क्‍या बताया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Ki Kalank Katha: Operation Trident–जब Karachi में Indian Navy ने दिखाया रौद्र रूप |1971 War