जम्मू से जैसलमेर तक पाकिस्तान का ड्रोन अटैक, भारत के डिफेंस सिस्टम ने कई को मार गिराया, जानिए हर बड़े अपडेट

पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन भारत पर ड्रोन्स और मिसाइल से हमले किए. शुक्रवार शाम होते ही इंटरनेशनल सीमा पर भारी गोलीबारी के साथ-साथ ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमले शुरू हुए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिन में शांति और संयम की बात होती है, लेकिन दिन ढलते ही पाकिस्तान फिर से नापाक हरकतें शुरू कर दे रहा है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इस तनाव पर शुक्रवार शाम पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने पाकिस्तान से शांति और संयम से काम लेने की अपील की. लेकिन नवाज शरीफ की इस अपील के कुछ ही देर बाद पाकिस्तान की ओर से जम्मू से लेकर जैसलमेर तक ड्रोन अटैक की खबरें सामने आने लगी. जानिए अभी तक के सभी बड़े अपडेट्स.

श्रीनगर में करीब 15 ड्रोन से हमला, सभी को किया नाकाम

श्रीनगर में करीब 15 ड्रोन से हमला किया गया है. सारे हमलों को नाकाम कर दिया गया. एयरपोर्ट के पास भी ड्रोन को मार गिराया गया. अवंतीपोरा में ड्रोन हमले को एयर डिफेंस गन ने मार गिराया. अनंतनाग में भी ड्रोन हमला विफल. अभी तक कश्मीर में कही भी कोई नुकसान की खबर नहीं है.

फिरोजपुर में एक ही परिवार के 3 लोग घायल

पंजाब के फिरोजपुर में पाकिस्तान के ड्रोन हमले में एक ही परिवार के तीन लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. तीनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बारे में SSP फिरोजपुर भूपिंदर सिंह सिद्धू ने कहा, "हमें 3 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. उनके शरीर पर जलने के जख्म हैं.

दूसरी ओर पाकिस्तानी ड्रोन हमले में घायल हुए एक परिवार के बारे में डॉ. कमल बागी ने बताया, "ड्रोन-बम की वजह से 3 लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक महिला की हालत गंभीर है, वह बुरी तरह जल गई है. बाकी 2 लोग कम जले हैं. हमने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया है. वे एक ही परिवार के हैं..."

Advertisement

भारत-पाकिस्तान तनाव और हमले के बीच सभी बड़े अपडेट्स

  • शुक्रवार शाम पाकिस्तान की ओर से अंतराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी सामने आई. जम्मू में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हो रही है. जम्मू में ब्लैक आउट किया गया. 
  • पठानकोट में ब्लैकआउट के बाद 3 से 4 धमाकों की आवाजें आईं. पठानकोट में पुलिस सड़क पर गाड़ियों की लाइट्स बंद करवा रही है. वहीं फिरोजपुर में ड्रोन एक्टिविटी हुई है. 
  • राजस्थान के पोखरण और उसके आसपास धमाकों की खबरें सुनाई दी हैं. पाकिस्तान ने कल भी देश के अलग-अलग हिस्सों को निशाना बनाया था.
  • जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि रुक-रुक कर धमाकों की आवाजें आ रही हैं.
  • जम्मू, सांबा और पठानकोट में पाकिस्तान ने ड्रोन हमला किया है. वहीं पंजाब के फिरोजपुर में कुछ ड्रोन मार गिराए गए हैं.  
  • पठानकोट में 30 से 40 धमाकों की आवाज सुनी गई है. वहां मौजूद हमारे रिपोर्टर ने बताया कि यहां इतने धमाकों की आवाज सुनी गई कि इसकी गिनती नहीं हो सकती थी.
  • पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के 6 सेक्टर उरी, तंगधार, केरन, मेंढर, नौगाम, आरएसपुरा, अरनिया और पुंछ में फायरिंग शुरू कर दी.
  • पंजाब के फिरोजपुर में मिसाइल अटैक हुआ. इसे नाकाम कर दिया गया। उधर, राजस्थान के पोकरण में भी ड्रोन अट्रैक किया गया.

Advertisement

  • राजस्थान के बाड़मेर से भी आसमान से विमान और ड्रोन जैसी चीज देखे जाने की बात सामने आई है. यहां सायरन के साथ तेज धमाके भी सुने गए. पुलिस प्रशासन का मूवमेंट तेज हो गया है.
  • जैसलमेर शहर में लगातार सायरन की आवाज सुनाई दे रही है. यहां के आकाश में 2 से 3 ड्रोन जैसे दिखाई पड़े हैं. 
  • पाकिस्तान की ओर से हमले की बाड़मेर में डीएम टीना डाबी ने सभी लोगों को अपने घरों में रहने को कहा गया है. 
  • जम्मू कश्मीर के सांबा में भी धमाके की आवाज सुनी गई है. अखनूर के आकाश में ड्रोन दिखने की बात सामने आई है.
  • जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से 10 धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी है. कुपवाड़ा के तंगधार, केरन, मांछिल में भीषण गोलीबारी हो रही है. 
  • सायरन बजने के बाद राजस्थान के श्रीगंगानगर में अलर्ट घोषित किया गया है. 

Advertisement

  • जम्मू के राजौरी में पाकिस्तान का एक ड्रोन मार गिराया गया है.  फिरोजपुर से भी एक ड्रोन के मार गिराए जाने की सूचना सामने आई है. 
  • लोगों से गाड़ियों की लाइट बंद करने की अपील की गई है. साथ ही सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने को कहा गया है.
  • भारत का एयर डिफेंस सिस्टम पूरे सीमाई इलाके में पूरी मुस्तैदी के साथ पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराने में जुटा है. 
  • राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया गया है. जम्मू से लेकर जैसलमेर तक सीमाई इलाकों से लगे कई शहरों में ब्लैक आउट है. जैसलमेर में पाकिस्तन के ड्रोन के मार गिराने का फुटेज भी सामने आया है. देखें जैसलमेर में भारतीय डिफेंस सिस्टम ने कैसे पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिया है. 

Advertisement

  • गुजरात के बनासकांठा में कलेक्टर मिहिर पटेल ने 24 सीमावर्ती गांवों में ब्लैकआउट किया है. सभी नागरिकों से अफवाहों से दूर रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गी है. 
  • राजस्थान के बाड़मेर में डीएम टीना डाबी ने रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है.
  • बाड़मेर जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया मैसेज देखिए

  • रेड अलर्ट है. कंप्लीट ब्लैकआउट किया गया है. जो जहां है, वहीं रहे. कोई भी मूव ना करें. आमजन किसी भी तरह का पैनिक ना करें. यह कंप्लीट ब्लैकआउट है. - जिला प्रशासन बाड़मेर

  • कच्छ के भुज में आज भी पूर्ण ब्लैकआउट है. प्रशासन की तरफ़ से सब को आज रात अँधेरा रखने के लिए हिदायत दी गई थी, प्रशासन ने सुरक्षा हालातो को देखते हुए भुज में बिजली बंद कर दी है.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तानी Drone Attack के बीच NDTV Reporter ने बताया आखों-देखा हाल