पाकिस्‍तान में टकराने की हिम्‍मत नहीं... आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई को मुस्लिम धर्म गुरुओं ने सराहा

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य और इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमला किया जाना एक स्वागत योग्य कार्रवाई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की है.
लखनऊ:

मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश के लोगों को ऐसी कार्रवाई का इंतजार था और इससे आतंकवादियों के हौसले जरूर पस्त होंगे. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य और इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बुधवार को 'पीटीआई-भाषा' से बातचीत में कहा कि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों पर हवाई हमला किया जाना एक स्वागत योग्य कार्रवाई है.

उन्होंने कहा कि पिछली 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 बेकुसूर लोगों की हत्या किए जाने के बाद पूरा देश दहशतगर्दों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई का इंतजार कर रहा था. इससे पहलगाम हमले के पीड़ित लोगों को भी जरूर कुछ सुकून मिला होगा.

मनाया भारतीय फौज की कामयाबी का जश्‍न

मौलाना रशीद ने कहा कि आतंकवादियों के ठिकानों पर कार्रवाई बहुत जरूरी थी और भारत द्वारा उठाए गए इस कदम से आतंकवादियों के हौसले जरूर पस्त होंगे. उन्होंने बताया कि आज ‘इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया' में बच्चों ने हाथों में तिरंगे लेकर भारतीय फौज की कामयाबी का जश्न मनाया.

Advertisement

‘ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड' के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना ने जिस तरीके से आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया है उसके लिए वह फौज को सलाम करते हैं. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो निर्णय लिया उसके लिए वे भी बधाई के पात्र हैं.

Advertisement

अब्बास ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से बेगुनाह लोगों को मारा गया, उसके बाद पूरा मुल्क यह देख रहा था कि भारत इस पर क्या कार्रवाई करता है. भारत ने जिस तरह से आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया, उसे लेकर मुल्क में जश्न का माहौल है.

Advertisement

इस कार्रवाई से हर हिंदुस्तानी को गर्व: रजवी

बरेली से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने भारतीय सेना द्वारा आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई की सराहना की. उन्होंने कहा कि इससे पूरी दुनिया में संदेश गया है कि भारत अपनी सीमाओं और नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. उन्होंने कहा कि भारत की इस कार्रवाई से हर हिंदुस्तानी गर्व महसूस कर रहा है.

Advertisement

रजवी ने कहा कि अगर भारत इसी तरह आतंक की जड़ों पर प्रहार करता रहा तो एक दिन आतंकवाद पूरी तरह मिट जाएगा और भारत का परचम पूरी दुनिया में शान से लहराएगा. पाकिस्तान सिर्फ गीदड़भभकी देता है लेकिन सच्चाई यह है कि अब उसमें भारत से टकराने की हिम्मत नहीं बची है.

सेना को सभी धर्म मानने वालों का पूरा समर्थन: अहमद

मुजफ्फरनगर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक ‘उत्तर प्रदेश इमाम आर्गनाइजेशन' के अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार अली ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला करके सभी हिंदुस्तानियों की मांग को पूरा किया है.

‘इस्लामिक पाशा लाइब्रेरी' के प्रभारी कारी मोहम्मद खालिद ने भी भारतीय फौजी और केंद्र सरकार को आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में बेकसूर लोगों की हत्या का बदला लिए जाने के लिए बधाई दी है.

गोरखपुर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मुबारक खान शहीद दरगाह के अध्यक्ष इकरार अहमद ने कहा कि भारतीय सेना को देश के सभी धर्म के मानने वालों का पूरा समर्थन प्राप्त है. यह एक ऐसा वक्त है जब पूरा मुल्क अपनी फौज के साथ मजबूती से खड़ा है.

बाराबंकी से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में भारतीय सेना की कार्रवाई की खुशी में ‘ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज' ने जश्न मनाया और लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय फौज को बधाई दी.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: सीमा की ओर बढ़ाए जा रहे हैं पाकिस्तानी टैंक | Operation Sindoor Update
Topics mentioned in this article