ISIS जैसा है पाकिस्‍तान, भारत से है आधी सदी पीछे... ओवैसी ने PAK को सुनाई खरी-खरी

ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान कई सालों से भारत को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों को ट्रेन कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून भारत को पाकिस्तान की वायु सेना की नाकाबंदी लागू करने और हमारे नैतिक हैकरों का उपयोग करके उनके इंटरनेट को हैक करने की अनुमति देता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पाकिस्तान कई सालों से भारत को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों को ट्रेन कर रहा है:ओवैसी

हैदराबाद:

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के लिए एक बार फिर पाकिस्तान की आलोचना करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान भारत से आधी सदी पीछे है. ओवैसी महाराष्ट्र के परभणी में वक्फ (संशोधन) अधिनियम का विरोध करने के लिए एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. हैदराबाद के सांसद ने आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पाकिस्तानी नेताओं की धमकियों को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, "आप भारत से सिर्फ आधा घंटा पीछे नहीं हैं, बल्कि आधी सदी पीछे हैं. आपके देश का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है."

"पाकिस्तान बार-बार कहता है कि उनके पास परमाणु बम हैं, परमाणु बम हैं. याद रखें, अगर आप किसी दूसरे देश में जाते हैं और निर्दोष लोगों को मारते हैं, तो कोई भी देश चुप नहीं रहेगा." एआईएमआईएम प्रमुख ने दोहराया कि आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों को मारने से पहले उनका धर्म पूछा. उन्होंने कहा, "आप किस धर्म की बात कर रहे हैं? आप ख्वारिज से भी बदतर हैं. यह कृत्य दिखाता है कि आप आईएसआईएस के उत्तराधिकारी हैं."

"आतंकवादियों को ट्रेन कर रहे हैं"

ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान कई सालों से भारत को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों को ट्रेन कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून भारत को पाकिस्तान की वायु सेना की नाकाबंदी लागू करने और हमारे नैतिक हैकरों का उपयोग करके उनके इंटरनेट को हैक करने की अनुमति देता है. उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए कदम उठाएं.

कश्मीरी भारत के अभिन्न अंग

ओवैसी ने पीएम मोदी से यह भी कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं. उन्होंने कहा, 'टीवी चैनलों पर कुछ एंकर कश्मीरियों के खिलाफ बोल रहे हैं. वे बेशर्म हैं. अगर कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है और रहेगा, तो कश्मीरी भी भारत के अभिन्न अंग हैं. हम उन पर कैसे शक कर सकते हैं?'

Advertisement

सांसद ने कहा कि यह एक कश्मीरी था, जिसने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान दे दी और यह एक कश्मीरी था जिसने एक घायल बच्चे को अपनी पीठ पर लादकर उसकी जान बचाने के लिए 40 मिनट तक पैदल चला.

Advertisement