'टेररिज्म पर भारी पड़ा टूरिज्म...कश्मीर घूमने आए बच्चों ने कहा- डर नहीं है, थोड़ा भी

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते साल 30 लाख से अधिक पर्यटक कश्मीर घूमने पहुंचे थे और कोविड-19 महामारी के बाद के हालात धीरे-धीरे सुधर रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आतंकियों के खिलाफ उठकर फिर से खड़ा हो रहा है कश्मीर का पर्यटन
श्रीनगर:

लोकेशन 'मिनी स्विट्जरलैंड', जम्मू-कश्मीर. पहलगाम शहर से 6.5 किमी दूर. समय दोपहर 2.15 के आसपास का. बैसरन घाटी के पास एक खुले मैदान में दूर-दूर से छुट्टी मनाने पहुंचे सैलानियों के पास आतंकवादी फौजियों जैसी छद्म पोशाक पहने पहुंचे और अपनी  एम4 कार्बाईन असॉल्ट रायफलों और एके-47 से हमला करने लग गए. कुछ नहीं था उन निहत्थे मासूमों के हाथ में जब वो गोलीबारी के बीच अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे. ये तारीख थी 22, अप्रैल 2025.  

टूरिस्ट्स पर हमले के दो असर हुए. पहला दहशतगर्द घाटी में दहशत फैलाने में सफल हुए और दूसरा आतंकियों ने सोचा कि वो कश्मीर के पर्यटन को खत्म कर देंगे. समय बदला. एक सप्ताह भी नहीं हुए हैं. भारतीयों ने कश्मीर में आतंकियों को कश्मीरियों की मदद से चुनौती देनी शुरू कर दी. भारतीयों का हौसला कमजोर नहीं हुआ. 

कट टू 29 अप्रैल:  उसी पहलगाम जहां आतंकियों ने मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया था वहां पहुंची एक बच्ची ने कहा कि उसे यहां घूमने में थोड़ा भी डर नहीं लग रहा है. उसने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि दिस इज अमेजिंग (यह अद्भुत है). घूमना अच्छा लग रहा है. नहीं डर नहीं है, थोड़ा भी, यहां पर बहुत सारे टूरिस्ट्स भी आए हैं. 

Advertisement

क्या हुआ था हैवानियत के दिन

22 अप्रैल को पहलगाम स्थित बैसरन घाटी, जिसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहते हैं, में आतंकवादियों ने लोगों (ज्यादातर पर्यटक) पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं. इस कायराना आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे. मृतकों में एक नेपाली नागरिक भी शामिल थे. इस हमले पर सोमवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने  असेंबली में कहा कि हमने सैलानियों को यहां आने के लिए बुलाया था, मैं मृतकों के परिजनों से क्या कहकर माफी मांगू.

Advertisement

कोई डर नहीं है 

पहलगाम पहुंचे दूसरे सैलानी ने कहा कि उन्हें कोई डर नहीं है और सब अच्छा चल रहा है. इसके अलावा उनके साथी ने बताया कि पिछले हफ्ते की घटना के बाद मार्केट बंद हो गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे सब खुल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि श्रीनगर वगैरह तो पूरा खुल रहा है. 

Advertisement

एक्टर अतुल कुलकर्णी ने भी की कश्मीरियत की अपील

मशहूर बॉलिवुड एक्टर और रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में काम कर चुके अतुल कुलकर्णी भी इन दिनों कश्मीर में हैं. उन्होंने हमले के कुछ ही दिन बाद लोगों से कश्मीर में लौटने की अपील की. कुलकर्णी ने मीडिया में बयान देते हुए यह भी बताया कि कैसे 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले के बाद वहां के स्थानियों को नुकसान पहुंचा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-: अपना घर-बार छोड़कर कौन  जाएगा...भारत छोड़ते हुए भावुक हुईं पाकिस्तानी महिलाएं

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Congress संगठन महासचिव का निर्देश - पहलगाम मामले पर टिप्पणी करने से बचें
Topics mentioned in this article