पहलगाम आतंकी हमले के बाद सर्च ऑपरेशन जारी, यहां देखिए मरने वालों की पूरी लिस्ट

मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत की खबर है. घटना के तुरंत बाद भारतीय सुरक्षा बल ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चला रहे हैं. घटना के बाद हृदयविदारक तस्वीरें सामने आ रही है. आतंकियों ने बेरहमी से लोगों पर हमला किया. इस आंतकी हमले में अभी तक 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना है. आइए जानते हैं इस हमले में मारे गए लोग कौन थे. हालांकि अभी मरने वालें के नामों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. 

अब तक के आंकड़ों के अनुसार मरने वालों में इन नामों की पुष्टि हो गई है. 

नामराज्य
1लेफ्टिनेंट विनय नरवालहरियाणा
2मंजु नाथकर्नाटक
3शुभम द्विवेदीउत्तर प्रदेश
4संजय लेलेमहाराष्ट्र
5अतुल मोनेमहाराष्ट्र
6दिलीप डिसलेमहाराष्ट्र
7संतोष जगदालेमहाराष्ट्र
8कौस्तुभ गनबोटेमहाराष्ट्र
9प्रशांत कुमार
10मनीष रंजन
11सैयद हुसैन शाहजम्मू कश्मीर
12सुशील नथयालमध्य प्रदेश
13हेमंत सुहास जोशीमहाराष्ट्र
14नीरज उधवानीउत्तराखंड
15बीतन अधिकारीपश्चिम बंगाल
16सुदीप  न्यौपानेनेपाल
17मनीष रंजन बिहार
18एन रामचंद्रन केरला
19दिनेश अग्रवालचंडीगढ़
20समीर गुहारपश्चिम बंगाल
21जे सचिंद्र मोलीआंध्रप्रदेश
22मधुसूदन सोमस्टीकर्नाटक 
23संतोष जहदाकर्नाटक
24भारत भूषणकर्नाटक
25सुमित परमारगुजरात 
26यतेश परमारगुजरात

घटना के बाद एक्शन में सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सऊदी अरब की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को स्थिति की जानकारी दी और सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक के लिए शाम को श्रीनगर पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि शाह के बुधवार को पहलगाम जाने की संभावना है.

मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.” उन्होंने कहा, ‘‘इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा...उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा.''

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले के बाद मदद के लिए चीख-पुकार मच गई, जबकि शव खून से लथपथ पड़े थे. कुछ लोगों का कहना है कि हमलावरों की संख्या पांच थी. हमले के समय घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने ‘पीटीआई-भाषा' को फोन पर बताया, ‘‘मेरे पति के सिर में गोली लगी, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं.''महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई.

Advertisement

Topics mentioned in this article