Pahalgam Terror Attack Video: पहलगाम आतंकी हमले का एक दूर से रिकॉर्ड किया गया भयावह वीडियो सामने आया है. वीडियो की भयावहता का ध्यान रखते हुए उसे हम दिखा नहीं सकते. इस वीडियो को एक स्थानीय निवासी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार दोपहर को हुए क्रूर आतंकवादी हमले के खौफनाक पलों को मोबाइल फोन से कैद किया है. फुटेज में घास पर बिखरे शव और गोलियों की गूंज सुनाई दे रही है. पापा-पापा की चित्कार सुनाई दे रही है. 22 अप्रैल को दोपहर 3 बजे शुरू हुए इस हमले में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी और खुफिया ब्यूरो के एक कर्मी सहित 26 लोगों की जान चली गई है.
पहलगाम के बैसरन को "मिनी स्विटजरलैंड" के नाम से भी जाना जाता है.ये पहलगाम से लगभग छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बसंत और गर्मियों के महीनों के दौरान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए ये आकर्षण का केंद्र रहता है.
नाम पूछे और मार दी गोली
एक और वीडियो, जो अब वायरल हो रहा है, में पहलगाम के खूबसूरत घास के मैदान, ज़िपलाइन पर एक महिला, घास पर खेलते बच्चे और चारों ओर हंसी-मज़ाक दिखाया गया है. फिर एक गोली की आवाज़ से भीड़ चौंक जाती है और फिर अफरा-तफरी मच जाती है. एक सामान्य दोपहर की छुट्टी अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से कांप गई. जीवित बचे लोगों ने घटनाओं के बारे में बताया है. कई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने गोलीबारी शुरू करने से पहले लोगों से पूछताछ की, नाम पूछे. महाराष्ट्र के पुणे की 26 वर्षीय असावरी जगदाले के पिता इस हमले में मारे गए हैं, उन्होंने कहा, "आंतकवादियों ने मेरे पिता से एक इस्लामी आयत सुनाने को कहा. जब वे नहीं सुना पाए, तो उन्होंने उन्हें तीन गोलियां मार दीं, एक सिर पर, एक कान के पीछे और एक पीठ में." पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छद्म आतंकवादी समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
एक वीडियो ये भी
एयरलाइंस ने दी है ये छूट
इसके तुरंत बाद, भारतीय सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस सहित सुरक्षा बलों ने इलाके को सील कर दिया और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. दुर्गम इलाका होने के कारण, घायलों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया, जबकि स्थानीय लोगों ने घायलों को टट्टुओं पर लादकर पहलगाम तक पहुंचाया. मंगलवार शाम तक, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अनंतनाग और श्रीनगर में आपातकालीन नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिए थे. एयर इंडिया और इंडिगो सहित एयरलाइनों ने श्रीनगर के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाकर और रिशेड्यूल और कैंसिलेशन चार्ज माफ कर दिए हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने एयरलाइनों से आग्रह किया कि वे सर्ज प्राइसिंग के साथ स्थिति का फायदा उठाने से बचें.
जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है. स्थानीय जांच में सहयोग के लिए राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) के महानिरीक्षक के नेतृत्व वाली एक टीम को पहलगाम भेजा गया है.
क्या केंद्र सरकार कर रही बड़ी तैयारी
हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब की अपनी राजनयिक यात्रा बीच में ही छोड़कर मंगलवार देर रात नई दिल्ली लौटना पड़ा. विमान से उतरते ही प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ हवाई अड्डे पर ही एक आपात बैठक बुलाई. इसके तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे. बुधवार की सुबह उन्होंने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) का दौरा किया, जहां श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) से शव लाए गए थे. शाह ने पुष्पांजलि अर्पित की और पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की. बाद में दिन में वे जमीनी स्तर पर सुरक्षा आकलन के लिए पहलगाम गए.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जो संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर थीं, ने भी अपनी यात्रा को बीच में ही रोक दिया. सीतारमण प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली सुरक्षा पर पांच सदस्यीय कैबिनेट समिति की सदस्य हैं. आज शाम छह बजे सीसीएस की बैठक है.
ये भी पढ़ें-
"हिंदुस्तान जिंदाबाद": 35 सालों में पहली बार आतंकवाद के खिलाफ उतरा कश्मीर, पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट














