पहलगाम हमले पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, छात्र, रिटायर्ड शिक्षक, वकील समेत 19 गिरफ्तार

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "यदि आवश्यक हुआ तो हम उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के प्रावधान लगाएंगे. हम सभी सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रहे हैं और जो भी हमें राष्ट्र-विरोधी लगेगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी... भारत और पाकिस्तान के बीच कोई समानता नहीं है. दोनों देश दुश्मन राष्ट्र हैं और हमें ऐसे ही रहना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पहलगाम हमले पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, छात्र, रिटायर्ड शिक्षक, वकील समेत 19 गिरफ्तार
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में कुल 26 लोगों की मौत हो गई थी.
गुवाहाटी:

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर टिप्पणी करने के आरोप में पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में कम से कम 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिसमें एक नौसेना अधिकारी और एक खुफिया ब्यूरो के अधिकारी भी शामिल थे. असम, मेघालय और त्रिपुरा में गिरफ्तार किए गए लोगों में एक विधायक, एक पत्रकार, छात्र, एक वकील और सेवानिवृत्त शिक्षक शामिल हैं. अधिकांश गिरफ्तारियां सोशल मीडिया पोस्ट के कारण हुई हैं. अकेले असम में अब तक 14 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

पहली गिरफ़्तारी गुरुवार को हुई जब असम में विपक्षी दल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के विधायक अमीनुल इस्लाम को गिरफ़्तार किया गया और उनपर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है. अमीनुल इस्लाम ने कहा था कि 2019 में पुलवामा हमला और मंगलवार को पहलगाम हमला "सरकार की साजिश" थी. शुक्रवार को उन्हें चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

फेसबुक पर किया आपत्तिजनक पोस्ट

शुक्रवार तक असम में हुई अन्य गिरफ़्तारियों में हैलाकांडी से मोहम्मद जाबिर हुसैन, सिलचर से मोहम्मद एके बहाउद्दीन और मोहम्मद जावेद मजूमदार, मोरीगांव से मोहम्मद महाहर मिया और शिवसागर से मोहम्मद साहिल अली शामिल हैं. करीमगंज से मोहम्मद मुस्ता अहमद उर्फ ​​साहेल को शुक्रवार रात फेसबुक पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' पोस्ट करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.

गिरफ्तार लोगों में पत्रकार हुसैन, बहाउद्दीन सिलचर में असम विश्वविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान के छात्र हैं और मजूमदार वकील हैं.  शनिवार को पुलिस ने 25 वर्षीय मोहम्मद जरीफ अली और छात्र संगठन सत्र मुक्ति संग्राम परिषद के जिला सचिव अनिल बनिया को बिश्वनाथ से गिरफ्तार किया था. सुमन मजूमदार उर्फ ​​बुलबुल अलोम मजूमदार को हैलाकांडी से, मशूद अजहर को नागांव से और एक अन्य व्यक्ति को गुवाहाटी के पास हाजो से गिरफ्तार किया गया, सभी को ऑनलाइन "भारत विरोधी टिप्पणियां" करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

राष्ट्र-विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "यदि आवश्यक हुआ तो हम उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के प्रावधान लगाएंगे. हम सभी सोशल मीडिया पोस्ट की जांच कर रहे हैं और जो भी हमें राष्ट्र-विरोधी लगेगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी... भारत और पाकिस्तान के बीच कोई समानता नहीं है. दोनों देश दुश्मन राष्ट्र हैं और हमें ऐसे ही रहना चाहिए.

त्रिपुरा में अब तक चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें दो सेवानिवृत्त शिक्षक भी शामिल हैं. जबकि मेघालय में, 30 वर्षीय साइमन शायला नामक व्यक्ति को शुक्रवार को पूर्वी खासी हिल्स जिले से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan की International फजीहत! | Japan में पकड़ी गई फर्जी फुटबॉल टीम | Fake Football Team Scandal