इस साल 106 हस्तियों को पद्म सम्मान दिया गया. (File)
नई दिल्ली:
पद्म पुरस्कारों का गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को बुधवार को ऐलान किया गया. जिन्हें पद्म अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा, उनमें समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव, सामाजिक कार्य के लिए सुधा मूर्ति और व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में कुमार मंगलम बिड़ला शामिल हैं. इस साल 106 हस्तियों को पद्म सम्मान दिया गया है, इनमें से सात को मरणोपरांत यह सम्मान मिल रहा है. 6 हस्तियों को पद्मविभूषण, 9 को पद्मभूषण और 91 को पद्मश्री सम्मान मिला है.
यहां देखें पद्म सम्मान पाने वाली हस्तियों की पूरी लिस्ट :
Featured Video Of The Day
AAP के 8 विधायक BJP में शामिल हुए | 12 लाख तक की Income Tax Free | Top 25 Headlines of The Day