उत्तर प्रदेश : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पलटा PAC का ट्रक, 15 से ज्यादा जवान घायल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत जनपद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) पर एक भीषण हादसा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
हादसे में PAC के 15 से ज्यादा जवान घायल हो गए.
बागपत:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत जनपद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) पर एक भीषण हादसा हुआ है. गाजियाबाद के 47 बटालियन के लिए जा रहा एक PAC ट्रक बेकाबू होकर पेरिफेरल पर पलट गया, जिसमें 15 से ज्यादा जवान घायल हो गए. इस हादसे में दर्जनभर जवानों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बागपत के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ये हादसा काठा गांव के पास हुआ.

पीएसी का यह ट्रक बागपत ईस्टर्न पेरिफेरल के रास्ते से होता हुआ गाजियाबाद 47 पीएसी जा रहा था. रास्ते में स्टियरिंग फेल हो जाने से पीएसी का ट्रक बेकाबू हो गया और पेरिफेरल पर ही पलट गया. मौके पर चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पीएसी के जवानों की सहायता की.

मुंबई : कार वाले ने बिना पीछे देखे खोला दरवाजा, बस के पहिए के नीचे आ गया स्कूटी ड्राइवर

हादसा इतना भयानक था कि इसमें करीब 15 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जवानों का ट्रक में रखा सारा सामान भी बेकार हो गया. ट्रक में आगे लगे शीशे भी टूट गए. हाइवे पर हादसा होते ही आसपास का ट्रैफिक भी जाम हो गया. किसी तरह सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वहां से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया.

दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर की चपेट में आकर एक और व्यक्ति की मौत, ड्राइवर गिरफ्त से बाहर

फिलहाल घायल हुए जवानों का जिला अस्पताल बागपत में उपचार किया जा रहा है. पीएसी ट्रक में जितेंद्र मीणा, मनोज कुमार, अवदार अहमद, रत्न लाल, राकेश, मुकेश, मोहित, सुमित, सतेंद्रपाल, शिवकांत, यूसुफ खान, अमन कुमार, रवि, भूपेंद्र, संजय कुमार समेत कई जवान घायल हुए हैं.

VIDEO: उत्तर प्रदेश : कौशांबी में SUV पर बालू लदा ट्रक पलटने से 8 की मौत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: CM Yogi पर मंत्रियों ने की गंगाजल की बौछार, UP Cabinet ने किया महाकुंभ में स्‍नान