केरल में बढ़ा एवियन इन्फ्लुएंजा का प्रकोप, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जायजा लेने के लिए टीम भेजने का लिया निर्णय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने केरल में एवियन इन्फ्लुएंजा के प्रकोप का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय टीम भेजने का फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने केरल में एवियन इन्फ्लुएंजा के प्रकोप का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय टीम भेजने का फैसला लिया है. टीम बीमारी के प्रकोप का विस्तार से जांच करेगी और सिफारिशों के साथ रिपोर्ट सौंपेगी. केरल के लिए 7 सदस्यों की केंद्रीय टीम में राष्ट्रीय क्षय रोग और श्वसन रोग संस्थान, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान चेन्नई और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के एक्सपर्ट्स शामिल हैं.

इधर केरल के तिरुवनंतपुरम में विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह परियोजना का विरोध कर रहे स्थानीय मछुआरों ने बृहस्पतिवार को अपना प्रदर्शन तेज कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने मछली पकड़ने वाली एक नौका को आग लगा दी और पुलिस के अवरोधक को समुद्र में फेंक दिए. उनका प्रदर्शन 100वें दिन में प्रवेश कर गया है. महिलाओं समेत सैकड़ों मछुआरे सड़क व समुद्र के रास्ते इलाके में पहुंचे और नारेबाजी करते हुए परियोजना स्थल के द्वार का ताला तोड़ दिया. यहां के तटीय गांवों के अलावा, बड़ी संख्या में मछुआरे मुथलापोझी सहित आसपास के स्थानों से नावों के जरिए स्थल पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. वे लातिन आर्चडीओसीज के तत्वावधान में प्रदर्शन करने पहुंचे.

ये भी पढ़ें- 

विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप: तेलंगाना में TRS और बीजेपी आमने-सामने

Featured Video Of The Day
Champions Trophy: India vs Pakistan- डाबर आजम Exclusive Interview | Rohit Sharma | Babar Azam
Topics mentioned in this article