हमारी सरकार की अपराध के प्रति ''जीरो टॉलरेंस'' की नीति : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को जहाँ ''दुर्दांत माफियाओं की सरपरस्त'' पार्टी करार दिया वहीं यह भी कहा कि उनकी सरकार ने अपराध के प्रति ''जीरो टॉलरेंस'' की नीति अपनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
उत्तर प्रदेश ‘व्यापार सुगमता’ के मामले में 14वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया है.
लखनऊ:

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में आरोपों-प्रत्यारोपों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (Yogi Adityanath) ने रविवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को जहां ''दुर्दांत माफियाओं की सरपरस्त'' पार्टी करार दिया वहीं यह भी कहा कि उनकी सरकार ने अपराध के प्रति ''जीरो टॉलरेंस'' की नीति अपनाई है. योगी ने कहा कि उनकी सरकार की इस सख्ती के चलते राज्य के व्यापारियों में भी विश्वास पैदा हुआ है. मुख्यमंत्री ने यह बातें लखनऊ में व्यापारी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा - ''हमारी सरकार की अपराध के प्रति सख्त नीतियों के कारण अराजक तत्वों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाये जाने से सबसे ज्यादा तकलीफ सपा को ही होती है.''

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना को मिली मंजूरी

योगी ने लखनऊ में पुलिस महानिदेशक कार्यालय के पास बनी बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाए जाने का जिक्र करते हुए कहा, "माफियाओं के खिलाफ ऐसी कार्रवाई से सबसे ज्यादा तकलीफ समाजवादी पार्टी को होती है क्योंकि वह इन सभी दुर्दांत माफियाओं की सरपरस्त है." उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तरफ इशारा करते हुए कहा - "इसलिए वह ( अखिलेश यादव) अक्सर कहते हैं कि यह तो बुलडोजर की सरकार है, क्योंकि हम माफियाओं पर बुलडोजर चला रहे हैं. हम जनता के भले के लिए बुलडोजर का उपयोग करते हैं. हमारी सरकार ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान इस अभियान को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है." मुख्यमंत्री ने कहा - ''व्यापार के लिए सुरक्षा और बेहतर माहौल बहुत आवश्यक है. हमारी सरकार ने अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाते हुए काम किया है जिसकी वजह से व्यापारियों में विश्वास पैदा हुआ है.'

उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ इशारा करते हुए कहा, "इसलिए वह (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव) अक्सर कहते हैं कि यह तो बुलडोजर की सरकार है, क्योंकि हम माफियाओं पर बुलडोजर चल रहे हैं. हम जनता के भले के लिए बुलडोजर का उपयोग करते हैं. हमारी सरकार ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल के दौरान इस अभियान को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है."

Advertisement

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रदेश की पूर्ववर्ती सपा सरकार के कार्यकाल में दंगे की लगभग 300 घटनाएं हुई जिसकी सीधी चोट व्यापारियों पर हुई. उन्होंने कहा, ‘‘दंगे होते थे. व्यापारियों के प्रतिष्ठान जलाए जाते थे, लूटे जाते थे और अगर व्यापारी न्याय की गुहार करते थे तो उन पर झूठे मुकदमे भी दर्ज होते थे. यह वास्तविक चेहरा था समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस का.''

Advertisement

यूपी चुनाव से पहले सरकार ने छात्रों को दी बड़ी सौगात, फ्री में दिए जाएंगे स्मार्टफोन और टैबलेट

उन्होंने कहा कि लखनऊ के व्यापारी श्रवण साहू के बेटे की हत्या हुई. श्रवण जब न्याय की गुहार लगा रहे थे तब उनके साथ क्या हुआ. यह सपा शासनकाल के काले दिनों की याद दिलाता है. योगी ने शामली के कैराना कस्बे से व्यापारियों के कथित पलायन का जिक्र करते हुए कहा कि अब भाजपा के शासन काल में अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस' की नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है जिससे प्रभावित होकर कैराना के अधिकतर वे व्यापारी अपने घर लौट आए हैं जिन्होंने अपराधियों के डर से पलायन किया था.

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि सपा सरकार के कार्यकाल में कैराना के 70 फीसद से ज्यादा व्यापारी दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, गुजरात और बेंगलुरु चले गए थे. योगी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर व्यापारियों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वजह से परंपरागत उद्योग बंद होते चले गए. चाहे वह लखनऊ का चिकनकारी हो, मुरादाबाद का पीतल उद्योग हो या फिर फिरोजाबाद का कांच का कारोबार.

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार ने एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत प्रदेश के साथ लाख उद्यमियों को पूरा लाभान्वित कर इन परंपरागत उत्पादों को फिर से जगह दिलाई और अब इनका 1,31,000 करोड़ रुपये का निर्यात हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने व्यापारी हित के लिए अनेक सुधार किए हैं. व्यापार की सुगमता के लिए सरकार के प्रयासों की वजह से ही उत्तर प्रदेश ‘व्यापार सुगमता' के मामले में 14वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया है.

लखनऊ में परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज, अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: 'IIT Baba' के बाद अब 'Kabootar Wale Baba' VIRAL, देखें महाकुंभ के अद्भुत बाबा
Topics mentioned in this article