नाटू-नाटू.. की पॉपुलेरिटी ग्लोबल हुई : ऑस्कर मिलने पर PM मोदी ने यूं दी बधाई

RRR के 'नाटू नाटू' ने सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीता है. वहीं, भारत की 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता
नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्‍कर्स अवार्ड 2023 में भारत की फिल्‍मों को मिले सम्‍मान पर बधाई दी है. RRR के 'नाटू नाटू' ने सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीता है. वहीं, भारत की 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि इस सम्मान के लिए 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की पूरी टीम को बधाई. उनका काम आश्चर्यजनक रूप से सतत विकास और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के महत्व पर प्रकाश डालता है.

वहीं, 'नाटू नाटू' सॉन्‍ग के लिए उन्‍होंने कहा, नाटु नाटु की लोकप्रियता वैश्विक हो गई है. यह एक ऐसा गाना साबित होगा, जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा. बधाई हो!

ऑस्‍कर्स में भी नाटू नाटू...
भारतीय फिल्म ‘आरआरआर' के गीत ‘नाटू नाटू' ने अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत इतिहास रच दिया है. इस श्रेणी में गीत ‘नाटू नाटू' ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन' के गीत ‘अपलॉज', ‘टॉप गन: मावेरिक' के गीत ‘होल्ड माई हैंड', ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' के ‘लिफ्ट मी अप' और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' के ‘दिस इज़ ए लाइफ' को मात दी. तेलुगु गीत ‘नाटू नाटू' के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है. ‘नाटू नाटू' का मतलब होता है ‘नाचना'. गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है. इससे पहले ‘नाटु नाटु' के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ऑस्कर समारोह में इस तेलुगु गीत पर जोरदार प्रस्तुति दी, जिससे समारोह स्थल पर मौजूद सभी दर्शक झूम उठे थे.

प्राकृति और इंसानों के बीच अटूट संबंध की दास्‍तां 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' 
'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने शॉर्ट फिल्म डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड हासिल किया है. फिल्म के ऑस्कर अवॉर्ड की जीत पर निर्माता गुनीत मोंगा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुरस्कार के साथ तस्वीर साझा की है. कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स' की इस शॉर्ट फिल्म ने इस श्रेणी में ‘हॉलआउट', ‘हाउ डू यू मेजरमेंट ए ईयर?', ‘द मार्था मिशेल इफेक्ट' और ‘स्ट्रेंजर एट द गेट' को मात दी. ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' दो हाथियों और उनकी देखभाल करने वालों के बीच के अटूट बंधन पर आधारित है. निर्माण कंपनी ‘सिख्या एंटरटेनमेंट' की मोंगा और अचिन जैन भी इसके निर्माता हैं. ऑस्कर समारोह का आयोजन सोमवार सुबह (भारतीय समयानुसार) हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किया गया.

Advertisement

इन्‍हें भी पढ़ें:-

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड आरआरआर के Naatu Naatu को मिला, भारत ने जीते दो ऑस्कर

'Naatu Naatu' का Oscars 2023 के स्टेज पर जलवा, डांस करते नज़र आए विदेशी
 

Featured Video Of The Day
Pawan Singh पर अब पत्नी Jyoti Singh का गंभीर आरोप | Khesarilal Yadav | Syed Suhail | #bihar
Topics mentioned in this article