खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर... एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद बोले पीएम मोदी

PM Modi on India Won: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए एक्‍स पोस्‍ट में लिखा, "खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर. जीत गया भारत, हमारे क्रिकेटरों को बधाई."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए एक बड़ा पोस्‍ट किया है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत पर ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी है.
  • पीएम मोदी ने एक्‍स पर कहा, "खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर. परिणाम वही- जीता भारत, हमारे क्रिकेटरों को बधाई."
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

PM Modi on India victory: भारत ने रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब अपनी झोली में डाल लिया. एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में यह पहला मौका था, जब भारत और पाकिस्‍तान की टीम फाइनल में टकराई. भारत की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का जिक्र करते हुए एक बड़ा पोस्‍ट किया है. पीएम मोदी ने अपने पोस्‍ट में कहा कि खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर. साथ ही इस जीत के साथ ही देश भर के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने जश्‍न मनाया. वहीं कई राजनेताओं ने भी जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए एक्‍स पोस्‍ट में लिखा, "खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर. परिणाम वही जीता भारत, हमारे क्रिकेटरों को बधाई."

भारत का जीतना तय है, चाहे कोई भी मैदान हो: अमित शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्‍स पर लिखा, "एक अद्भुत जीत. हमारे लड़कों की जबरदस्त ऊर्जा ने प्रतिद्वंद्वियों को एक बार फिर धूल चटा दी. भारत का जीतना तय है, चाहे कोई भी मैदान हो."

पीयूष गोयल ने जीत को कहा - विजय तिलक 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने एक्‍स पर लिखा, "विजय तिलक, आज भारतीय क्रिकेट टीम ने सिर्फ एशिया कप फाइनल नहीं बल्कि बल्कि हर भारतीय का दिल जीत लिया. तिलक वर्मा और कुलदीप यादव के जबरदस्त प्रदर्शन ने इस विजय को ऐतिहासिक बना दिया."

Advertisement

बार्डर से खेल के मैदान तक… चैंपियन थे, चैंपियन ही रहेंगें: मांझी 

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्‍स पर जीत को लेकर लिखा, "बेशक पाकिस्तान के साथ खेलना हमारा एजेंडा नहीं था,बल्कि पाकिस्तान को यह बताना था कि…ज़मीन से लेकर आसमान तक, सड़क से लेकर समुंदर तक, बार्डर से लेकर खेल के मैदान तक…हम चैंपियन थे और चैंपियन ही रहेंगें. बधाई हो मेरे शेरों, बधाई टीम इंडिया…"

Advertisement


 

पाकिस्‍तान को हारना ही था: किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू ने लिखा, "पाकिस्तान को हारना ही था और भारत हमेशा चैंपियन रहेगा!" 

Advertisement

एक अन्‍य पोस्‍ट में रिजिजू ने लिखा, "पाकिस्तान ऐसे ही पंच का हकदार है." 
 

तिलक वर्मा की जबरदस्‍त बैटिंग 

बता दें कि एशिया कप के फाइनल में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. कर एशिया कप का खिताब अपनी झोली में डाल लिया. एशिया कप के इतिहास में यह कुल मिलाकर नौवां मौका रहा, जब भारत ने एशिया चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इस जीत के हीरो तिलक वर्मा रहे जिन्‍होंने मुश्किल परिस्थिति में 53  गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों से नाबाद 69 रन की जबरदस्‍त पारी खेली.  

Featured Video Of The Day
Ind vs Pak Asia Cup Final Breaking: Pakistan पर India की जीत के बाद देशभर में ऐसे मनाया जा रहा जश्न