यह ख़बर 05 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

लोकसभा में कांग्रेस को अग्रिम पंक्ति में सिर्फ दो ही सीटें मिलेंगी

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

नई लोकसभा में कांग्रेस पार्टी को आग्रिम पंक्ति में सिर्फ दो सीटे ही दी गई हैं और इसे यहां वाम दलों एवं आम आदमी पार्टी के साथ बैठना होगा।

खबर है कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कई दिनों के सलाह-मशविरे और जोड़-घटाव के बाद 16वीं लोकसभा में सांसदों के बैठने के लिए सीटें तय कर दी हैं।

इस हिसाब से कांग्रेस को दी गई दो सीटों का मतलब है कि अब सिर्फ सोनिया गांधी और मलिकार्जुन खड़गे की अगले की पंक्ति में बैठ सकेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि खबर यह भी है कि कांग्रेस ने अपने लिए अगले की पंक्ति में चार सीटों की मांग की थी, लेकिन संख्याबल के हिसाब से वह केवल दो सीटों के लिए पात्र दिखी।