MP: लड़की ने रिजेक्ट किया था शादी का प्रपोजल, सिरफिरे आशिक ने दोस्त के साथ देखने पर चला दी गोली

राहुल यादव (23) ने रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवती पर बुधवार देर शाम कथित रूप से इसलिए देशी कट्टा तान दिया, क्योंकि उसने उससे शादी से इनकार कर दिया था. उन्होंने बताया कि शहर के एक कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती के साथ मौजूद उसके सहकर्मी संस्कार वर्मा (20) ने जब बीच-बचाव किया, तो आग-बबूला यादव ने पिस्टल चला दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
इंदौर:

मध्य प्रदेश के इंदौर में एकतरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे आशिक ने लड़की के दोस्त को गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक, 20 वर्षीय सिरफिरे आशिक ने लड़की को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन लड़की ने उसका प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था. बुधवार को रेलवे स्टेशन परिसर में सिरफिरे आशिक ने लड़की को उसके दोस्त के साथ देखा. उसने पिस्टल तान दी. 

इस दौरान लड़की के दोस्त ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आशिक ने गोली चला दी. गोली दोस्त के सिर पर लगी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. आनन-फानन में लड़की के दोस्त को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाने के प्रभारी सुरेश हातेकर ने बताया कि राहुल यादव (23) ने रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवती पर बुधवार देर शाम कथित रूप से इसलिए देशी कट्टा तान दिया, क्योंकि उसने उससे शादी से इनकार कर दिया था. उन्होंने बताया कि शहर के एक कॉल सेंटर में काम करने वाली युवती के साथ मौजूद उसके सहकर्मी संस्कार वर्मा (20) ने जब बीच-बचाव किया, तो आग-बबूला यादव ने पिस्टल चला दिया. 

चश्मदीदों ने फरार आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उसे फांसी की सजा दिए जाने की मांग की. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली में मां ने ही रच डाली अपनी मासूम बच्ची के किडनैपिंग की साजिश, वजह हैरान करने वाली

दिल्ली की शादी में DJ वालों ने खाने की प्लेट ना देने पर की केटरिंग स्टाफ की हत्या

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Gadchiroli में Devendra Fadnavis का कदम, Shivsena के मुखपत्र ने की सराहना | Maharashtra News
Topics mentioned in this article