कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत, CRPF का एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आतंकी हमले के दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया. कश्मीर जोन पुलिस की तरफ से एक ट्वीट में कहा गया है कि आतंकवादियों ने पुलवामा के पिंगलाना में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलियां चलाईं. इस आतंकी हमले में 1 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और सीआरपीएफ का 1 जवान घायल हो गया.


पुलिस की तरफ से कहा गया है कि क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल  को तैनात कर दिया गया है. साथ ही पूरे इलाके को घेर लिया गया है. यह हमला शोपियां में एक मुठभेड़ के कुछ घंटे बाद हुआ है जहां तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया था. गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह कल तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचेंगे. सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के अलावा, शाह राजौरी और बारामूला जिले में दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे. 

ये भी पढ़ें- 

Video:कानपुर : तालाब में पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 22 लोगों की मौत

Featured Video Of The Day
POK में Lashkar-e-Taiba की Emergency Meeting! Delhi Blast के बाद आतंकियों का स्वागत | Top News
Topics mentioned in this article