केरल में दो साल बाद जोश व उल्लास के साथ मनाया गया ओणम

इस साल हालांकि राज्यभर में लोगों में ओणम को लेकर उत्साह दिखा. लोगों ने इस साल घर की चार दीवारी से बाहर निकलर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ त्योहार का जश्न मनाया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
लोगों ने घरों को सजाया, रंगों तथा फूलों से रंगोली बनाई.
तिरुवनंतपुरम:

केरल में करीब दो साल बाद लोगों ने ओणम का त्योहार पूरे जोश व उल्लास के साथ मनाया. कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण लगी तमाम पाबंदियों के कारण पिछले दो साल में त्योहार के रंग फीके पड़ गए थे. इससे पहले 2018 और 2019 में भी राज्य के कुछ हिस्सों में आई विनाशकारी बाढ़ से ओणम उतने उत्साह से नहीं मनाया गया था.

इस साल हालांकि राज्यभर में लोगों में ओणम को लेकर उत्साह दिखा. लोगों ने इस साल घर की चार दीवारी से बाहर निकलर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ त्योहार का जश्न मनाया.

इस दक्षिणी राज्य में लोगों ने घरों को सजाया, रंगों तथा फूलों से रंगोली बनाई. परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे को ‘ओनाक्कोडी' (नए कपड़े) भेंट की और केले के ‘चिप्स' सहित केरल के खास व्यंजन तैयार किए.

गांवों में लोगों ने अपने घरों के आंगन में ऊंचे झूले भी लगाए.

ओणम, केरल का प्रमुख वार्षिक त्योहार है. यह मलयालम कैलेंडर में ‘चिंगम' मास की थिरुवोणम तिथि पर पड़ता है. यह पर्व केरल में फसल की कटाई से जुड़ा है.

पौराणिक कथाओं के अनुसार, केरल पर कभी एक उदार असुर (राक्षस) राजा 'महाबली' का शासन था. उसके शासन काल में सभी समान थे और छल-कपट और चोरी की कोई घटनाएं नहीं होती थीं.

Advertisement

कहा जाता है कि महाबली की लोकप्रियता से ईर्ष्या करने वाले देवताओं ने भगवान विष्णु की मदद से उन्हें पाताल लोक में पहुंचा दिया था, लेकिन उन्हें हर साल थिरुवोणम तिथि पर केरल लौटने की अनुमति दे दी थी. केरलवासी ओणम को राजा महाबली की घर वापसी के रूप में मनाते हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ओणम के पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह पर्व समाज में सौहार्द की भावना बढ़ाए.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया, ‘सभी को ओणम की शुभकामनाएं, खासतौर पर दुनिया भर में रह रहे केरल और मलयाली समुदाय के लोगों को. यह पर्व प्रकृति की महत्ता तथा हमारे मेहनती किसानों की अहमियत को रेखांकित करता है. ओणम का यह पर्व समाज में सौहार्द की भावना बढ़ाए.'

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को ही देशवासियों को ओणम की बधाई दे दी थी.

Advertisement

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने भी बुधवार को दक्षिणी राज्य के लोगों और दुनिया भर में बसे मलयाली समुदाय के लोगों को ओणम की शुभकामनाएं दी थीं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Update: Shinde, Ajit Pawar...महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा, जानिए अंदर की खबर
Topics mentioned in this article