कांग्रेस से आगे निकली DMK, मनीष सिसोदिया की रिहाई के लिए पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

पीएम मोदी के नाम चिट्ठी में एमके स्टालिन ने लिखा- "मुझे यह जानकर दुख और निराशा हुई है कि दिल्ली के निर्वाचित उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. व्यक्तिगत स्वतंत्रता की संवैधानिक गारंटी से वंचित करते हुए उन्हें सभी दर्द और दबाव से गुजरना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
स्टालिन और केजरीवाल के बीच भी अच्छे समीकरण दिख रहे हैं.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • केरल के CM पिनराई विजयन ने भी PM को लिखी थी चिट्ठी.
  • 20 मार्च तक तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं सिसोदिया.
  • 10 मार्च को होगी सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
चेन्नई:

दिल्ली के आबकारी नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया के लिए विपक्ष के एक और बड़े नेता अरविंद केजरीवाल के साथ आ गए हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की बिना शर्त रिहाई की मांग की है. स्टालिन ने यह कदम अपने सहयोगी कांग्रेस के रुख में आए बदलाव के बाद उठाया है. कांग्रेस ने पहले जांच एजेंसियों पर टिप्पणी की थी, लेकिन सिसोदिया पर कमेंट करने से परहेज किया था.

पीएम मोदी के नाम चिट्ठी में एमके स्टालिन ने लिखा- "मुझे यह जानकर दुख और निराशा हुई है कि दिल्ली के निर्वाचित उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. व्यक्तिगत स्वतंत्रता की संवैधानिक गारंटी से वंचित करते हुए उन्हें सभी दर्द और दबाव से गुजरना पड़ा है. इस मामले में आपराधिक न्याय प्रणाली के सभी सिद्धांतों को ताक पर रख दिया गया है. केंद्र में सत्ताधारी पार्टी की व्यक्तिगत संतुष्टि के लिए कानून की उचित प्रक्रिया का दुरुपयोग किया जा रहा है."

स्टालिन ने आगे लिखा- "इसलिए मैं आपसे अपील करता हूं कि केंद्र में पिछले नौ वर्षों के बीजेपी के शासन के दौरान प्रमुख जांच एजेंसियों और संवैधानिक कार्यालयों की प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं. विशेष रूप से राज्यपाल के कार्यालय और मनीष सिसोदिया की बिना शर्त रिहाई का निर्देश दें, जिन्हें कानून की उचित प्रक्रिया और हमारे सात दशक पुराने संविधान के मौलिक सिद्धांतों को अपमानित करके गिरफ्तार किया गया है." 

Advertisement

इस चिट्ठी में डीएमके के रुख में बड़े बदलाव का संकेत मिला है. 1 मार्च को स्टालिन के जन्मदिन समारोह के लिए AAP को आमंत्रित नहीं किया गया था, लेकिन इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाग लिया था. हालांकि, पार्टी के नेताओं ने कहा कि निमंत्रण "केवल उन लोगों को भेजा गया था, जो उस दिन शामिल होने के लिए उपलब्ध थे".

Advertisement

अब जबकि कांग्रेस और आप आमने-सामने नहीं हैं, ऐसे में स्टालिन और केजरीवाल के बीच भी अच्छे समीकरण दिख रहे हैं. स्टालिन ने दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे मॉडल स्कूलों और मुहल्ला क्लीनिकों का दौरा किया. फिर केजरीवाल को स्मार्ट स्कूल लॉन्च करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में चेन्नई आमंत्रित किया था. अब स्टालिन सीधे सिसोदिया के पक्ष में उतर आए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

"प्रधानमंत्री जी, ये अच्छा नहीं लगता...": सिसोदिया को लेकर अरविंद केजरीवाल ने PM पर कसा तंज

आबकारी नीति केस : कोर्ट ने आरोपी अरुण पिल्लई को 13 मार्च तक ED की हिरासत में भेजा


 

Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: ईसाई से मुस्लिम बना Abdul Rehman के धर्मांतरण का भंडाफोड़