"भगवान से जुड़ाव ने ही मेरा मार्गदर्शन किया है", रामलला की मूर्ति के लिए ड्रेस तैयार करने वाले डिजाइनर मनीष

युवा डिजाइनर मनीष ने बताया कि भगवान राम का इंतजार 500 साल से किया जा रहा है. उनकी भव्यता को दिखाने के लिए, भक्तों के अनुरूप ड्रेस बनाने के लिए मुझे बहुत ही विचार करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

अयोध्या में स्थापित रामलला की मूर्ति के लिए ड्रेस तैयार करने वाले डिजाइनर मनीष त्रिपाठी (Ram Lalla idol's Outfit Designe) का कहना है कि ईश्वर के साथ उनका गहरा संबंध है. उन्होंने ही ड्रेस डिजाइन करने में मदद की. कपड़े की डिजाइन के बारे में मनीष ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि  "हमने काशी (वाराणसी) में भगवान के लिए एक पीतांबरी (पीला) कपड़ा तैयार किया था," उन्होंने बताया कि रामलला की ड्रेस में रेशम के साथ-साथ सोने और चांदी के तारों का प्रयोग किया गया है. उन्होंने रामलला के पोशाक के बारे में बताया कि इसमें की गई कढ़ाई में वैष्णव प्रतीक हैं.''

पोशाक के बारे में मनीष ने बताया कि ड्रेस बनाने की सबसे बड़ी चुनौती थी कि हमें एक ऐसा कपड़ा तैयार करना है, जो एक राजकुमार और एक भगवान की भव्यता के अनुरूप हो. मैंने भगवान राम से प्रार्थाना की कि वो मुझे मार्गदर्शन दिखा सकें ताकि मैं उनके लिए एक बेहतरीन ड्रेस डिजाइन कर सकूं.

युवा डिजाइनर मनीष ने बताया कि भगवान राम का इंतजार 500 साल से किया जा रहा है. उनकी भव्यता को दिखाने के लिए, भक्तों के अनुरूप ड्रेस बनाने के लिए मुझे बहुत ही विचार करना पड़ा.

Advertisement

मुझे बस इस बात की चिंता थी कि जब भक्त भगवान को देखेंगे तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी. हालांकि, मेरी मां ने मेरी सराहना की. उनके चेहरे पर मुस्कान और आंखों में आंसू थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों अयोध्या पहुंच कर बेहद निराश हुए अरुण गोविल? रामायण के 'राम' ने कहा- ये नहीं सोचा था

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election में गरमाया पंजाबियों का मुद्दा, Parvesh Verma के बयान पर Arvind Kejriwal का पलटवार