दिल्ली में Omicron के 4 नए मामले सामने आए, राजधानी में अबतक नए वेरिएंट से 10 संक्रमित मिले

राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. गुरुवार को यहां ओमिक्रॉन संक्रमण के चार नए मामले मिले थे. एहतियात के तौर पर LNJP अस्पताल में ओमिक्रोन मरीजों के लिए आरक्षित बेड्स की संख्या 40 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है.
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. गुरुवार को चार नए मामले मिलने के बाद एहतियात के तौर पर LNJP अस्पताल में ओमिक्रोन मरीजों के लिए आरक्षित बेड्स की संख्या 40 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'दिल्ली में ओमिक्रॉन के पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 10 है. कल तक यह संख्या 8 थी, जो आज 2 और रिपोर्ट्स पॉजिटिव आने के बाद 10 हो गई है. इनमें से एक मरीज को ठीक करके डिस्चार्ज कर दिया गया है. अभी LNJP में कुल 9 ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. कोई भी सीवियर नहीं है.'

जैन ने आगे बताया, 'एलएनजेपी में ओमिक्रॉन से जुड़े कुल 40 मरीज अभी भर्ती हैं, जिनमें से 38 कोरोना पॉजिटिव हैं और 2 सस्पेक्ट. आज सुबह ही एयरपोर्ट से 8 और सस्पेक्ट आए हैं. एयरपोर्ट से आने वालों में काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. LNJP में 40 बेड्स का डेडिकेटेड ओमिक्रॉन वार्ड था, लेकिन संख्या बढ़ने के बाद अब यहां बेड्स की संख्या 100 कर दी गई है.'

देश में तेज हुई Omicron की रफ्तार, एक दिन में 20% मामले बढ़े, दिल्ली-राजस्थान में 4-4 नए केस

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन फैलने के बाद से ही पिछले कई दिनों से भारत आने वाले सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही कोरोना जांच की जा रही है और केवल रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही उन्हें एयरपोर्ट से बाहर आने दिया जा रहा है. जबकि पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है.

Advertisement

Video: यहां जानें ओमिक्रॉन वेरिएंट पर कितना कारगार साबित होगा कोविड वैक्सीनेशन

Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy: 5 बड़ी गलतियां जिसने Team India को डुबोया | India Vs Australia | Virat Kohli
Topics mentioned in this article