Odisha Train Tragedy: ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के महीने से ज़्यादा वक्त गुजर चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी ओडिशा रेल हादसे (Odisha Train Accident) में जान गंवाने वाले 42 मृतकों के शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. जिसकी वजह से अब भी 42 मृतकों का शव भुवनेश्वर के अस्पताल में ही रखा हुआ है.
इन शवों के DNA टेस्ट रिपोर्ट आने का अब भी इंतज़ार है. वहीं, जल्द ही DNA रिपोर्ट के आने की उम्मीद की जा रही है.
कुछ मृतकों को लेकर परिवार का कोई भी आदमी या रिश्तेदार अब तक शव लेने आया ही नहीं है. जबकि, हादसे के बाद 81 मृत यात्रियों का DNA टेस्ट करवाया गया. इसमें 39 मृतकों कोा DNA सैंपल मैच करने के बाद उनके परिवार को अंतिम संस्कार करने को लेकर शव सौंप दिए गए.
आपको बता दें कि 2 जून को बालासोर (Balasore Train Accident) में तीन रेलगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर होने से 290 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 1000 से अधिक लोग घायल थे.