ओडिशा : बेटी होने पर माता-पिता ने किया सौदा, नवजात को 12,000 रुपये में बेचा

अधिकारियों ने कहा कि बच्ची का जन्म बृहस्पतिवार को धर्मशाला थाना क्षेत्र के सनरायपाड़ा में एक दंपति के घर हुआ था. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बेटी होने पर माता-पिता ने किया सौदा (प्रतीकात्मक फोटो)
जाजपुर:

ओडिशा के जाजपुर जिले में एक नवजात बच्ची को उसके माता-पिता ने कथित तौर पर 12,000 रुपये में बेच दिया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि बच्ची का जन्म बृहस्पतिवार को धर्मशाला थाना क्षेत्र के सनरायपाड़ा में एक दंपति के घर हुआ था. 

दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान की बेटी की Royal Wedding, 7 दिनों तक चला जश्न, देखें तस्वीरें

अधिकारियों ने कहा कि दंपति की तीन बेटियां हैं, इसलिए उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्ची के जन्म के तुरंत बाद केंद्रपाड़ा जिले के महाकालपाड़ा के एक निःसंतान दंपति को कथित तौर पर अपनी बच्ची को 12,000 रुपये में बेच दिया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र को भी कथित बिक्री की जानकारी नहीं थी. अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं. 

ये भी देखें : नशे में धुत आधा दर्जन लोगों ने रेस्टोरेंट में मचाया उत्पात, वारदात CCTV कैमरे में कैद

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ajaz Khan Controversy: House Arrest Show को लेकर अभिनेता एजाज खान को समन
Topics mentioned in this article