ओडिशा के कटक जिले में संपत्ति को लेकर एक 53 वर्षीय व्यक्ति ने अपने भाई के परिवार के सभी पांच लोगों की हत्या कर दी. जान गंवाने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं.पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि संपत्ति संबंधी विवाद के कारण हत्यारोपी पर उसके बड़े भाई के परिवार ने कथित तौर पर हमला किया था. हत्या के बाद व्यक्ति ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी करके हत्या पर पश्चाताप करते हुए पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया.यह घटना कटक से 40 किलोमीटर दूर महंगा थाने के कुसुपुर गांव की है. हालांकि आरोपी शिव साहू ने पड़ोसी जयपुर जिले के बालिचंद्रपुर पुलिस थाने में समर्पण किया.
वीडियो में साहू ने कहा कि उसे अपनी गलती का एहसास सुबह तब हुआ जब उसने खून से लथपथ लोगों के शव देखे.हत्यारोपी शिव साहू ने कहा, ‘‘बड़े भाई के परिवार के हर सदस्य ने मुझे पीटा जिसके कारण मैंने आपा खो दिया.'' मृतकों की पहचान 55 वर्षीय आलेख साहू और उनकी पत्नी समरुति रेखा पुरुस्ती (50), बेटी संध्या (18) और बेटों सौरभ (12) और साई (8) के रूप में हुई है.पुलिस ने कहा कि शिव साहू ने मंगलवार की सुबह घर बंद कर दिया और फिर पुलिस थाने गया.पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज करके आगे जांच की जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि दोनों भाइयों के बीच संपत्ति विवाद था.
- ये भी पढ़ें -
* अबू सलेम की उम्रैकद की सजा के खिलाफ याचिका पर हलफनामा न देने से SC नाराज
* वाराणसी एमएलसी सीट पर 24 सालों से है बाहुबली बृजेश सिंह के परिवार का कब्जा
* "Superb": विदेश मंत्री की रूस से तेल खरीद पर तीखी टिप्पणी की विपक्षी सांसद ने की तारीफ
चोरों के निशाने पर महंगी सब्जियां, शाहजहांपुर में सब्जी मंडी के गोदाम से चोरी हुआ नींबू