ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने देश के संघीय ढांचे को ‘मजबूत और स्थायी' बनाने का संकल्प लिया है. यह बयान बनर्जी के तीन-दिवसीय ओडिशा दौरे के समापन पर दोनों मुख्यमंत्रियों की बहुप्रतीक्षित बैठक के बाद आया है. हालांकि, अटकलें यह भी हैं कि ये बैठक अगले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक विपक्षी मोर्चा बनाने की योजना का हिस्सा भी हो सकती है. इस समय एक तीसरे मोर्चे को लेकर भी काफी चर्चाएं हैं. हैरानी की बात यह है कि इस विपक्षी मोर्चा में कांग्रेस कहीं नजर नहीं आ रही है.
पटनायक के आवास ‘नवीन निवास' पर बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कहा, "हमने देश के संघीय ढांचे को स्थायी और मजबूत बनाने का संकल्प लिया है. कोई अन्य राजनीतिक चर्चा नहीं हुई." इसके बाद, बनर्जी ने कहा, "नवीन जी ने जो कहा, मैं उसका पुरजोर समर्थन करती हूं और इसकी सराहना करती हूं."
नवीन पटनायक और ममता बनर्जी की बैठक के बाद तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट किया, "सीएम ममता बनर्जी ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से मुलाकात की. बंगाल और ओडिशा ने हमेशा एक विशेष संबंध, सहयोग और सम्मान साझा किया है. दोनों नेताओं के बीच इस बैठक ने दोनों राज्यों के बीच बंधन को और मजबूत किया है."
वहीं, नवीन पटनायक ने ट्वीट किया, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दीदी से मिलना हमेशा खुशी की बात है. ओडिशा पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्य के लोगों के साथ एक विशेष बंधन साझा करता है. आशा है कि ओडिशा में उनका प्रवास सुखद और फलदायी रहा होगा."
हालांकि, अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह बैठक क्षेत्रीय दलों के साथ एक विपक्षी मोर्चा बनाने की बनर्जी की योजना का हिस्सा थी, जिसमें कांग्रेस शामिल न हो.