ओडिशा के बालासोर में छात्रा के साथ विभागाध्यक्ष द्वारा यौन संबंध बनाने का प्रेशर बनाने के मामले में पीड़िता के पिता ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि बेटी की हालत बेहद गंभीर है. इस मामले में पीड़िता ने अपने विभागाध्यक्ष से तंग आकर खुद को आग के हवाले कर दिया था. फिलहाल पीड़िता का भुवनेश्वर एम्स में इलाज चल रहा है.
NDTV से खास बातचीत में पीड़िता के पिता ने बताया, 'बेटी ही हालत अभी बहुत खराब है. डॉक्टर ने बताया कि वो लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है और लगभग 95 प्रतिशत तक जल गई है. बहुत सी दवाइयां दी जा रही है. अच्छे से इलाज किया जा रहा है, लेकिन आखिर में डॉक्टरों ने यही कहा है कि हालत बहुत क्रिटिकल है. मेरी बेटी को मैं पहचान नहीं पा रहा हूं. मैं हॉस्पिटल में जाकर उसे ढूंढता हूं कि वो कहां है.'
पिता ने कहा, 'मेरी बेटी की इस हालत का जिम्मेदार एचओडी, प्रिंसिपल और शिक्षा विभाग है. इंटरनल कमिटी में जो लोग शामिल थे, वो सभी लोग मेरी बेटी की हालत के लिए जिम्मेदार हैं. इन सब लोगों ने मिलकर मेरी बेटी को टॉर्चर किया है. दबाव बनाया मेरी बेटी पर कि अपनी शिकायत को वापस ले लो, प्रिंसिपल ने भी ऐसा ही कहा था. मेरी बेटी को कॉलेज से निकालने की धमकी दी जाती थी.'
पीड़िता के पिता ने कहा कि इन आरोपियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि एक नजीर बने और पूरे देश की लड़कियां सुरक्षित महसूस करें. ऐसी सजा मिलनी चाहिए, जिसके बाद किसी भी संस्थान में कोई सपने में भी नहीं सोच सके. ऐसी मेरी सरकार से डिमांड है. इन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए.