Odisha: सीएम नवीन पटनायक ने 5 किलो चावल फ्री बांटने की योजना सितंबर तक बढ़ाई

उड़ीसा (Odisha) के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने राज्य खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर बड़ी घोषणा की है. जिसके तहत लाभार्थियों को अगले छह महीने के लिए अतिरिक्त 5 किलो चावल प्रति माह मुफ्त वितरण करने के सरकार के निर्णय की अवधि बढ़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रत्येक लाभार्थी को आवंटन माह अप्रैल 2022 से सितंबर 2022 तक अतिरिक्त 5 किलो चावल मिलेगा. 
भुवनेश्वर:

उड़ीसा (Odisha) के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने राज्य खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर बड़ी घोषणा की है.  जिसके तहत लाभार्थियों को अगले छह महीने के लिए अतिरिक्त 5 किलो चावल प्रति माह मुफ्त वितरण करने के सरकार के निर्णय  की अवधि बढ़ा दी है. गौरतलब है, इससे पहले  एसएफएसएस के लाभार्थियों के लिए पहले 5 किलो मुफ्त चावल का लाभ दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक बढ़ाया गया था. इस योजना में 8.09 लाख लाभार्थियों को फायदा मिलेगा. जानकारी के आनुसार,  सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत आने वाले तकरीबन 8.09 लाख लाभार्थियों को कवर किया जाएगा.  राज्य खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों को अप्रैल से सितंबर तक प्रति माह 5 किलो अतिरिक्त चावल मुफ्त मिलेगा. इस योजना पर  राज्य 91.70 करोड़ रुपये और खर्च करेगा. 

निर्देशो के अनुसार राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के प्रत्येक लाभार्थी को आवंटन माह अप्रैल 2022 से सितंबर 2022 तक अतिरिक्त 5 किलो चावल मिलेगा. गौरतलब है कि राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 8,09 लाख लाभार्थी कवर होते रहेंगे. इस उद्देश्य के लिए राज्य पूल से 24,270 टन चावल की आपूर्ति की जाएगी. जिस तहत राज्य के अपने कोष से 91.70 करोड़ रुपये खर्च होंगे.  इससे राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में नामांकित लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभार्थियों के बराबर रहने में सुविधा होगी.

इसे भी देखें: पीएम मोदी ने प्लास्टिक कचरा साफ करने के लिए की ओडिशा के युवक की तारीफ

ओडिशा : शहरी निकाय चुनाव में बजा BJD की जीत का डंका, 108 निकायों में से 95 पर कब्जा

ओडिशा में व्यक्ति ने 8 साल की बच्ची का सिर कलम किया, कटा सिर लेकर गांव में घूमा

Featured Video Of The Day
Manali Floods: भारी बारिश से तबाही, मनालसु नदी का उफान, पुल पर पानी और फंसी ट्रैवलर गाड़ी | Weather
Topics mentioned in this article