अभिनेता पति को अभिनेत्री के साथ देखकर आग बबूला हुई पत्‍नी, सड़क पर हाई वोल्‍टेज ड्रामा

बाबूशान मोहंती की पत्नी तृप्ति सत्पति कथित विवाहेत्तर संबंध को लेकर अभिनेत्री प्रकृति मिश्रा से भिड़ गईं. इस झगड़े के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें सत्पति कथित तौर पर मोहंती को एसयूवी से खींचती दिखाई देती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रतीकात्‍मक
भुवनेश्वर:

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सड़क पर शनिवार को तब जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला जब ओडिया फिल्मों के अभिनेता बाबूशान मोहंती (Babushan Mohanty) की पत्नी तृप्ति सत्पति कथित विवाहेत्तर संबंध को लेकर अभिनेत्री प्रकृति मिश्रा से भिड़ गईं. इस झगड़े के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें सत्पति कथित तौर पर मोहंती को एसयूवी से खींचती दिखाई देती हैं. इस वीडियो में मोहंती के साथ आगे की सीट पर मिश्रा भी बैठी हुई दिखती हैं. वीडियो में मोहंती की टी-शर्ट भी फटी हुई दिखती है. 

इस दौरान मिश्रा वीडियो बना रहे लोगों से मदद की गुहार लगाती दिखाई देती हैं जबकि सत्पति भागने से रोकने के लिए उन्हें पकड़ती नजर आती हैं. 

वीडियो में मिश्रा खांसते हुए कार से बाहर निकलती और इसके बाद एक ऑटोरिक्शा की ओर दौड़ती दिखाई देती हैं तथा पीछे से सत्पति उन्हें पकड़ने की कोशिश करती दिखती हैं. 

Advertisement

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ''प्रकृति मिश्रा की मां ने खारवेल नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि जब उनकी बेटी काम पर जा रही थी तो कुछ लोगों ने उनकी कार रोक दी और उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया.''

Advertisement

पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि धारा 341 (गलत तरीके से रोकना), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

* भारत ने मानव रहित विमान 'अभ्यास' का सफल उड़ान परीक्षण किया
* राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनाए जाने पर खुश होने के साथ आश्चर्यचकित हैं द्रौपदी मुर्मू
* "नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद, ओडिशा में हुई घटना : अधिकारी

Advertisement

भारत की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू, ओडिशा में समर्थकों में जश्न का माहौल  

(Except for the headline, this story has not been edited by NDTV staff and is published from a press release)

Featured Video Of The Day
Preet Vihar Hookah Bar Firing: दिल्ली में बार के बाहर Security Guards पर फायरिंग
Topics mentioned in this article