ओडिशा: पुरी में 15 साल की लड़की को दिनदहाड़े जिंदा जलाया, भुवनेश्वर AIIMS में भर्ती

ओडिशा के बयाबार गांव में तीन बदमाशों ने एक 15 साल की लड़की को आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गए. गांव के लोगों ने लड़की को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया और पुलिस को घटना की सूचना दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ओडिशा के पुरी जिले में बदमाशों ने पेट्रोल डालकर एक 15 वर्षीय लड़की को आग लगा दी.
  • पीड़िता को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
  • बदमाशों ने बयाबार गांव में लड़की को आग तब लगाई जब वह अपने दोस्त के घर जा रही थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पुरी:

ओडिशा के पुरी जिले में शनिवार को बदमाशों ने एक 15 साल की लड़की को आग लगा दी. पीड़िता को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. राज्य की उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा ने एक पोस्ट कर घटना की पुष्टि. साथ ही कहा, "मैं यह खबर सुनकर दुखी और स्तब्ध हूं कि पुरी ज़िले के बलंगा में कुछ बदमाशों ने सड़क पर एक 15 वर्षीय लड़की पर पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी."

उपमुख्यमंत्री ने कहा, "लड़की को तुरंत एम्स भुवनेश्वर ले जाया गया है और उसके इलाज की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इलाज का सारा खर्च सरकार वहन करेगी. पुलिस प्रशासन को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं."

"ये खबर सुनकर बेहद दुखी"

Advertisement

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक की प्रतिक्रिया भी इस मामले में आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, पुरी जिले के बलंगा इलाके में एक युवती को आग के हवाले कर दिए जाने की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. उसे जान से मारने की कोशिश दिनदहाड़े हुई. मैं इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं. यह वारदात एफएम कॉलेज में एक युवती द्वारा खुद को आग लगाने की भयावह घटना के ठीक एक हफ्ते के भीतर हुई है. महिलाओं के खिलाफ ऐसी अकल्पनीय घटनाएं अब पूरे ओडिशा में लगभग रोज़ाना सामने आ रही हैं.

Advertisement

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बयाबार गांव में तीन बदमाशों ने लड़की को उस समय आग लगा दी जब वह अपने दोस्त के घर जा रही थी. घटना के बाद वे मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने आग बुझाई और उसे अस्पताल पहुंचाया. पुलिस गांव पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: छांगुर नेटवर्क का संबंध पाक आतंकियों से होने की आशंका, UP के DGP का बयान.