दो महीने में पूर्व कोविड स्तर पर पहुंच जाएगी घरेलू एयरलाइन यात्रियों की संख्या : ज्योतिरादित्य सिंधिया

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा पिछले सप्ताह जारी यात्री यातायात डेटा का उल्लेख करते हुए,नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)  ने कहा कि हालांकि गिरावट तेज थी, वृद्धि भी तेज रही है, जिसमें करीब 3.5 लाख यात्री रोजाना हवाई यात्रा कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ओमिक्रॉन के बाद यात्रियों की संख्या घटकर 1.6 लाख प्रतिदिन पर आ गई थी.
नई दिल्ली:

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा पिछले सप्ताह जारी यात्री यातायात डेटा का उल्लेख करते हुए,नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)  ने कहा कि हालांकि गिरावट तेज थी, वृद्धि भी तेज रही है, जिसमें करीब 3.5 लाख यात्री रोजाना हवाई यात्रा कर रहे हैं.   सिंधिया ने कहा है कि अगले दो माह में घरेलू उड़ानों के हवाई यात्रियों की संख्या कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंच जाएगी. उन्होंने राज्यों से जेट ईंधन (एटीएफ) पर कर कम करने का भी आग्रह किया ताकि देश के विमानन क्षेत्र को प्रोत्साहन दिया जा सके. कोविड महामारी से पहले घरेलू एयरलाइंस के जरिये प्रतिदिन चार लाख लोग यात्रा करते थे.

"मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है" : कांग्रेस सांसद के 'महाराज' बोलने पर मंत्री का जवाब

 महामारी की दूसरी लहर के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ी थी लेकिन नए स्वरूप ओमीक्रोन के आने के बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई. सिंधिया ने कहा कि क्षमता और किराये की सीमा इसलिए लगाई गई थी जिससे ऐसा वातावरण बनाया जा सके जिसमें सभी खिलाड़ी टिके रह सकें और सभी को कुछ बाजार हिस्सेदारी और राजस्व प्राप्त हो सके. एयरलाइंस को 18 अक्टूबर, 2021 से पूरी क्षमता से परिचालन की अनुमति दी गई थी.

अखिल भारतीय प्रबंधन संघ (आइमा) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा, ‘‘नवंबर, दिसंबर में हमने प्रतिदिन 3.8 से 3.9 लाख यात्रियों की संख्या को छू लिया और यह कोविड-पूर्व के स्तर के पास था. लेकिन ओमिक्रॉन के बाद यात्रियों की संख्या घटकर 1.6 लाख प्रतिदिन पर आ गई. इसमें करीब 65 से 70 प्रतिशत की गिरावट आई.''

केंद्र कोलकाता में दूसरा हवाई अड्डा बनाना चाहता है पर राज्य सरकार नहीं दे रही जमीन : ज्योतिरादित्य सिंधिया

Advertisement

सिंधिया ने बताया कि रविवार को यात्रियों की संख्या 3.5 लाख रही.  नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने घरेलू एयरलाइंस ने 64.08 लाख यात्रियों को यात्रा कराई थी, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 17.14 प्रतिशत की गिरावट है. पिछले साल जनवरी में हवाई यात्रियों की संख्या 77.34 लाख रही थी.

Advertisement

'मेरा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया है' : कांग्रेस सांसद के 'महाराज' बोलने पर मंत्री का जवाब

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Parvesh Verma ने Arvind Kejriwal और Bhagwant Maan को भेजा मानहानि नोटिस
Topics mentioned in this article