नूंह हिंसा मामला : ज़मानत पर बाहर आए बिट्टू बजरंगी ने शख्स को सरेआम पीटा, तमाशबीन बना रहा पुलिसकर्मी

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वीडियो 1 अप्रैल का है और जिस शख्स को पीटा जा रहा है वो फरीदाबाद के सरूरपुर का निवासी है. शामू पर आरोप था कि उसने पड़ोस की दो लड़कियों को चॉकलेट देकर घर में बुलाया और निवासियों को संदेह था कि वो उनका यौन शोषण करना चाहता था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली:

पिछले साल हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के दौरान गिरफ्तार हुआ बिट्टू बजरंगी फिलहाल जमानत पर बाहर है, जिसका एक शख्स को पीटते हुए वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में वो एक शख्स को डंडे से मार रहा है और साइड में एक पुलिसवाला भी खड़ा है जो उसे मारते हुए देख रहा है लेकिन वो उसे रोकने के लिए कुछ नहीं करता है. 

पिछले साल नूंह हिंसा में गिरफ्तार हुआ था बिट्टू बजरंगी

पिछले साल हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर बाहर आए बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक शख्स को डंडे से पीटते हुए दिखाई दे रहा है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी भी साइड में खड़ा नजर आ रहा है लेकिन वो शख्स की मदद करने के लिए कुछ नहीं करता और ऐसे ही बिट्टू को उसे पीटते हुए देखता रहता है. हालांकि, पुलिस ने अभी  तक इस वीडियो को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं किया है. 

1 अप्रैल का है वायरल वीडियो

पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह वीडियो 1 अप्रैल का है और जिस शख्स को पीटा जा रहा है वो फरीदाबाद के सरूरपुर का निवासी है. शामू नाम के व्यक्ति पर आरोप था कि उसने अपने पड़ोस की दो लड़कियों को चॉकलेट देकर अपने घर में बुलाया और स्थानीय निवासियों को संदेह था कि वो उनका यौन शोषण करना चाहता था. उसके बाद पड़ोसी घर में घुस गए और शामू को पकड़ लिया. 

Advertisement

शख्स को बिट्टू के पास ले गई थी गोरक्षा बजरंग फोर्स

इस घटना की बात फैल गई और बजरंगी के गोरक्षा समूह, गोरक्षा बजरंग फोर्स के सदस्य मौके पर पहुंचे और अपने साथ शामू को संजय एन्क्लेव में अपने नेता के घर ले गए. बजरंगी के घर के बाहर के वीडियो में गोरक्षक और बजरंग दल के सदस्य, एक छड़ी पकड़े हुए दिख रहे हैं और समूह के अन्य लोग शामू को जमीन पर घसीट रहे हैं.

Advertisement

तमाशबीन बना रहा पुलिसकर्मी

एक पुलिसकर्मी भी शामू से कुछ ही दूरी पर कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है जो कुर्सी से उठ जाता है लेकिन उसकी मदद के लिए आगे नहीं आता है. फिर एक आदमी को दूसरों से शामू को अपनी तरफ करने के लिए कहता है और बजरंगी उर्फ ​​राज कुमार उसे छड़ी से कम से कम चार बार मारने के लिए आगे बढ़ता है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बजरंगी के आगे बढ़ने से पहले एक लड़की की मां ने भी शामू को छड़ी से मारा था.

Advertisement

पीड़ित की शिकायत पर दर्ज किया मामला

इस मामले में पुलिस एनआईटी डीसीपी कुलदीप सिंह ने फोन पर बताया कि बिट्टू बजरंगी मामले में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं. एक मुकदमा तो बिट्टू बजरंगी और अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया है. यह मामला पीटे गए शख्स की शिकायत पर दर्ज किया गया है. दूसरा मामला शामू के खिलाफ दर्ज किया गया है, जो दो बच्चियों को गलत नियत से बहला फुसला कर अपने घर ले जा रहा था. साथ ही वीडियो में जो पुलिस कर्मी दिखाई दे रहा जो बिट्टू बजरंगी का गनमैन हैं जिसे पुलिस प्रशासन ने मुहैया कराया था, के खिलाफ भी अब करवाई की जा रही हैं.

Advertisement

पिछले साल जुलाई में नूंह में ही थी सांप्रदायिक हिंसा

हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा पिछले साल जुलाई में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित एक जुलूस के दौरान भड़क गई थी और फिर गुरुग्राम और बादशाहपुर सहित अन्य क्षेत्रों में फैल गई थी. इस हिंसा में पांच लोग मारे गए और कम से कम 70 लोग घायल हो गए थे. एक मस्जिद में भी आग लगा दी गई थी और मृतकों में एक मौलवी भी शामिल था.

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों के टिकट क्यों काटे ?
Topics mentioned in this article