पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में एनआर कांग्रेस के बीजेपी से गठबंधन करने की संभावना नहीं: सूत्र

Puducherry Assembly Election 2021: एनआर कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि उसके नेता एन रंगासामी अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए 6 अप्रैल को मतदान होगा.
पुडुचेरी:

Puducherry Assembly Election 2021: अपनी पार्टी के तीन मनोनीत विधायकों की मदद से पुडुचेरी में नारायणसामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को गिराने में कामयाब रही बीजेपी (BJP) खुद इस केंद्र शासित प्रदेश में ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस (All India NR Congress) को सहयोगी बनाना चाहती है. इसके बारे में कई लोग कहते हैं कि उसने गठबंधन करने के लिए जोर दिया था. एनआर कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि उसके नेता एन रंगासामी (N Rangasamy) अकेले चुनाव लड़ना चाहते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रंगासामी ने पिछले महीने नारायणसामी सरकार के गिरने के बाद शेष कुछ महीनों के लिए बीजेपी के तीन मनोनीत विधायकों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा नहीं किया था. उन्होंने बीजेपी नेता निर्मल कुमार सुराणा के साथ बैठक में गठबंधन को लेकर कोई जवाब नहीं दिया. 

पुडुचेरी के बीजेपी अध्यक्ष वी स्वामीनाथन ने आज कहा कि, "हम उनका सम्मान करते हैं, हम चाहते हैं कि वे हमारे मुख्यमंत्री बनें. बाकी उनका निर्णय है. उन्हें समझना चाहिए कि वे सिर्फ केंद्र के साथ गठबंधन करके बदलाव ला सकते हैं."

रंगासामी के करीबी एक सूत्र ने एनडीटीवी को बताया, "पार्टी के पास अच्छे उम्मीदवार हैं और रंगासामी चाहते हैं कि उनकी पार्टी अपनी सरकार बनाने के लिए 30 में से कम से कम 18 सीटों पर चुनाव लड़े. उन्हें लगता है कि बीजेपी के साथ गठबंधन की कोई जरूरत नहीं है. और यह काउंटर-प्रोडक्टिव होगा."

Advertisement

पार्टी के एक अन्य सूत्र ने कहा कि "हो सकता है कि बीजेपी उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करे और उन्हें उनकी मनचाही सीटें दे दे, तो हो सकता है वे हां कह दें."

Advertisement

कांग्रेस की सहयोगी डीएमके, जिसने पहले अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का विचार बनाया था, ने भी एनआर कांग्रेस को यूपीए का हिस्सा बनकर लड़ने के लिए आमंत्रित किया है. डीएमके के पूर्व मंत्री एएमएच नजीम ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो अपील में कहा था, "कांग्रेस, डीएमके और हमारे सभी सहयोगी उसके पीछे खड़े होने के लिए तैयार हैं."

Advertisement

दूसरी तरफ पुडुचेरी कांग्रेस के अध्यक्ष एवी सुब्रमण्यन ने भी इसका समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि "इससे गठबंधन को भारी बहुमत हासिल करने में मदद मिलेगी. हमें बीजेपी द्वारा अपनाए जा रहे अलोकतांत्रिक तरीकों को समाप्त करना होगा."

Advertisement

इसी तरह का रुख कमल हासन की पार्टी एमएनएम (MNM) की ओर से सामने आया है.

कांग्रेस के नेतृत्व वाली पांच साल पुरानी नारायणसामी सरकार पिछले महीने एक मंत्री सहित छह विधायकों के इस्तीफा देने से गिर गई थी. इनमें से पुडुचेरी के पूर्व कांग्रेस प्रमुख नमस्सिवम सहित दो बीजेपी में शामिल हो गए थे. एक और वरिष्ठ नेता लक्ष्मीनारायण एनआर कांग्रेस में शामिल हो गए.

हालांकि बीजेपी के अकेले चुनाव लड़ने की संभावना है. यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी सहयोगी एआईएडीएमके (AIADMK) एनआर कांग्रेस के साथ अपने संबंधों को जारी रखेगी या बीजेपी गठबंधन में चली जाएगी.

Featured Video Of The Day
Delhi Firing | Nangloi, Alipur फायरिंग मामले में 3 हिरासत में: सूत्र | NDTV India