अब कुतुब मीनार परिसर में हो सकती है खुदाई, संस्कृति मंत्रालय का Iconography कराने के निर्देश

संस्कृति सचिव ने शनिवार को अधिकारियों के साथ साइट विजिट में ये फैसले लिए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मीनार के दक्षिण में मस्जिद से 15 मीटर की दूरी पर खुदाई शुरू की जा सकती है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुतुब मीनार के दक्षिण में मस्जिद से 15 मीटर की दूरी पर खुदाई शुरू की जा सकती है.
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्थित कुतुब मीनार (Qutub Minar) परिसर में खुदाई (Excavation) शुरू हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि कुतुब मीनार में मूर्तियों की Iconography कराई जाए. कुतुब मीनार परिसर में एक रिपोर्ट के आधार पर Excavation  शुरू होगा . ASI खुदाई के लिए संस्कृति मंत्रालय को रिपोर्ट देगा.

संस्कृति सचिव ने शनिवार को अधिकारियों के साथ साइट विजिट में ये फैसले लिए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मीनार के दक्षिण में मस्जिद से 15 मीटर की दूरी पर खुदाई शुरू की जा सकती है. 

कुतुब मीनार ‘विष्णु स्तंभ' नहीं, मंदिरों के पुनर्निर्माण की मांग बेमानी: एएसआई के पूर्व अधिकारी

Iconography क्या होता है?
आइकॉनोग्राफी कला इतिहास की एक शाखा है जो छवियों की सामग्री की पहचान, विवरण और व्याख्या का अध्ययन करती है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले कुतुबमीनार परिसर में मौजूद कुव्वुतुल इस्लाम मस्जिद में हिंदू देवताओं की पुनर्स्थापना और पूजा-अर्चना का अधिकार मांगने को लेकर साकेत कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. जिसपर आज साकेत कोर्ट में 24 मई को  सुनवाई  की जाएगी. 

दक्षिणपंथी समूह के सदस्यों ने कुतुब मीनार के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ, 44 हिरासत में

याचिका में दावा किया गया है कि मुहम्मद गोरी के सिपाहसलार (जनरल) कुतुबुद्दीन एबक ने 27 मंदिरों को आंशिक रूप से तोड़ दिया था और इस सामग्री से परिसर में कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद बनाई थी.

वीडियो: अब कुतुब मीनार को विष्‍णु स्‍तंभ घोषित करने की उठी मांग, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

Featured Video Of The Day
IPS Puran की IAS पत्नी अमनीत पर FIR, परिवार ने शव संस्कार रोका | Haryana News | IPS Death News
Topics mentioned in this article