इज्जत बचाने के लिए कांग्रेस का ‘मिशन 50’ का लक्ष्य : PM मोदी का तंज

राहुल गांधी 2019 के आम चुनाव में अमेठी सीट भाजपा नेता स्मृति ईरानी के हाथों गंवा बैठे थे. इस बार वह वायनाड के साथ ही उप्र की रायबरेली सीट से भी चुनाव मैदान में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फतेहपुर:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव को कांग्रेस के लिए अस्तित्व का संकट करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि अब कांग्रेस का लक्ष्य किसी भी तरह 50 सीट जीतने का है ताकि वह अपनी इज्जत बचा सके. मोदी आज यहां केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे .

PM नरेंद्र मोदी का तंज

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैंने कहा था कि ये शहजादे केरल के वायनाड से भागेंगे. मैंने कहा था कि वो अमेठी की तरफ जाने की हिम्मत नहीं करेंगे- ये खबर भी पक्की निकली. आगे की खबर ये है कि इज्जत बचाने के लिए अब कांग्रेस ने ‘मिशन 50' रखा है. मतलब- कैसे भी करके पूरे देश में 50 सीट मिल जाएं, ये कांग्रेस का लक्ष्य है.''

राहुल गांधी 2019 के आम चुनाव में अमेठी सीट भाजपा नेता स्मृति ईरानी के हाथों गंवा बैठे थे. इस बार वह वायनाड के साथ ही उप्र की रायबरेली सीट से भी चुनाव मैदान में हैं.

चुनाव हारने के बाद विदेश यात्रा करेंगे अखिलेश

विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन में शामिल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा, ''पंजे और साइकिल के सपने टूट गए. अब चार जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए-खटाखट...खटाखट?'' उन्होंने गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘और मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है.''

Advertisement

सपा और कांग्रेस के गुण मिलते हैं

► मोदी ने कहा कि कांग्रेस और सपा... दोनों के सारे गुण मिलते हैं. दोनों परिवारवाद को समर्पित हैं- दोनों भ्रष्टाचार के लिए राजनीति में हैं. दोनों अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. दोनों अपराधियों और माफियाओं को बढ़ावा देते हैं. सपा-कांग्रेस, दोनों आतंकवादियों की हमदर्द हैं.

Advertisement

► प्रधानमंत्री ने कहा, ''सपा-कांग्रेस को लगता है कि ये हमारे समाज को तोड़कर अपना काम बना लेंगे. इसलिए इनके हौसले बढ़ गए हैं. कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर पर ताला डलवाने का ख्वाब देख रहे हैं. सपा के बड़े नेता कहते हैं कि राम मंदिर तो बेकार है. इनके गठबंधन के लोग कहते हैं कि वे सत्ता में आकर सनातन धर्म का विनाश कर देंगे.''

Advertisement

यूपी में विकास हो रहा है

मोदी ने कहा, ''सपा सरकार में उप्र अपराध में टॉप पर होता था. विकास के मामले में उप्र की गिनती पिछड़े प्रदेश के तौर पर होती थी. लेकिन, आज भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को विकास में टॉप पर ले आई है. आज उप्र सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे वाले राज्यों में टॉप पर है. सबसे ज्यादा एयरपोर्ट के मामले में उप्र टॉप पर है. उप्र सात शहरों में मेट्रो शुरू करके टॉप पर है. यही नहीं, गरीब कल्याण की जो योजनाएं मैं चलाता हूं, उप्र उनमें भी टॉप पर है.''

Advertisement
उन्होंने कहा कि 2017 के बाद से उप्र में जब से भाजपा सरकार आई है तब से राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर तेजी से बनने शुरू हुए हैं.

मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार अब तक उत्तर प्रदेश के शहरों में 15 लाख और गांवों में 35 लाख पक्के घर बनाकर गरीबों को दे चुकी है. उन्होंने कहा, ‘‘जिन्हें अब तक पक्के घर नहीं मिले हैं, उन्हें भी मैं गारंटी दे रहा हूं कि हर गरीब को पक्का घर जरूर मिलेगा.'' फतेहपुर सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होगा जहां भाजपा की निरंजन ज्योति के मुकाबले समाजवादी पार्टी के नरेश उत्तम पटेल मैदान में हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Prashant Kishor News: 6 महीने में Bihar की तस्वीर बदल जाएगी, सत्ता बदलाव का वक्त आ गया | NDTV India
Topics mentioned in this article